हिटलर द्वारा उपयोग में लाया गया चिन्ह स्वास्तिक ही था या कुछ और ? हिटलर के नाजीवाद के प्रतीक चिन्ह को Hakenkreuz कहा जाता है जिसका साधारण अर्थ भारतीय संस्कृति का प्रतीक चिन्ह “स्वास्तिक” बताया जाता है किंतु क्या यह अनुवाद पूर्णतः सत्य है? Hakenkreuz शब्द का etymology (व्युत्पत्तिशास्त्र, शब्द की उत्पत्ति का अध्ययन) के अनुसार Hakenkreuz दो शब्दों से मिल कर बना है Haken (Hooked) और Kreuz (Cross) जो ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह को दर्शाता है।
यदि ऐसा है तो फिर हिटलर के नाजीवाद का प्रतीक चिन्ह “स्वास्तिक” है या कुछ और? इस रिपोर्ट को पूरा देखिए। इतिहास की कई घटनाओं, पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेखों, अकाट्य तथ्यों व हिटलर के भाषणों पर आधारित यह रिपोर्ट इतिहास में भारतीय सनातनी सभ्यता के प्रतीक चिन्ह पर लगे उस दाग को धोने के लिए पर्याप्त है जिसे झूठ की बुनियास पर लगाने का प्रयास किया गया है जो अनवरत जारी है। भारत की अभिमान को जागृत करने हेतु इस रिपोर्ट को अवश्य देखें।