गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है और इसमें अगर ठंडा ठंडा कुछ खाने को मिल जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। रायता ऐसी ही एक साइड डिश है, जो गर्मियों में अक्सर हमारे घरों में बनती है। आपने कई तरह का रायता खाया होगा, जैसे की आलू का रायता, बूंदी का रायता, लौकी का रायता, खीरे का रायता। लेकिन क्या कभी मिक्स वेज रायता आपने ट्राई किया है? अगर नहीं तो इस बार अपनों के साथ इसका लुत्फ जरूर उठाएं। यह बिलकुल कम समय में बन कर तैयार हो जाता है और इसका जायका भी लाजवाब होता है। तो आइए जानें मिक्स वेज रायता बनाने का तरीका निचे दिए गए वीडियो लिंक के माध्यम से। और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद