ठंडाई शिवरात्रि और होली पर खूब पसंद की जाती है। कुछ राज्यों में यह पूरी गर्मी के मौसम में पी जाती है। आमतौर पर लोग पैकेट बंद ठंडाई का मसाला लेकर आते हैं और दूध में घोल कर पीते हैं। लेकिन इसमें वैसा स्वाद नहीं आता जैसा चाहिए होता है। इसलिए हम बता रहे हैं ऐसा आसान और सही तरीक जिससे आप घर पर ही शानदार ठंडाई बना सकते हैं। होली का त्यौहार हमारे देश के कुछ राज्यों में बड़े ही आनंद और उत्साहा के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। और ये सेलिब्रेशन बिना होली स्पेशल ठंडाई के अधूरा है। ठंडाई हमारे देश का एक विशेष, पारंपरिक और सदियों से चला आने वाला पेय है, ठंडाई उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ज्यादातर पसंद किया जाता है। सिर्फ होली पर ही नहीं महाशिवरात्रि के त्यौहार में भी ठंडाई को बड़े ही उत्साह के साथ पिया जाता है। तो आईये जाने इसको बनाने के आसान तरीका और आपने अभी तक मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक और सब्सक्राइब जरूर कर दें।