संदीप देव । TIMES NOW के प्रधान संपादक/ संपादकीय मंडल/प्रबंधन, इस वीडियो में मुझे फ्रिंज एलिमेंट कहने/लिखने के लिए मेरे वकील आपको नोटिस भेजेंगे। मैं आप पर आपराधिक मनहानि का दावा ठोकूंगा।
आपने पत्रकारिता की सारी मर्यादा को भंग करते हुए एक लेखक और पत्रकार को फ्रिंज एलिमेंट कहा है!

अभिव्यक्ति की आजादी सरकारी व निजी विज्ञापन पर चलने वाली मीडिया को ही केवल नहीं है, आम लोगों को भी है!
और उन आम लोगों की भावनाओं को आवाज देने वाले लेखक और पत्रकार को आप फ्रिंज एलिमेंट नहीं कह सकते! क्षमा मांगिए या नोटिस प्राप्त करने के लिए तैयार रहिए।
ये भी पढें – मैं Times Now को चुनौती देता हूं! हिम्मत है तो विमर्श करो!