अर्चना कुमारी। तीन तलाक किस तरह के मसले को लेकर दिए जाते हैं, इसका नमूना देखिए। गीता कालोनी इलाके में एक महिला ने दहेज में दिया गया अपना फ्लैट बेचने का विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिए।
महिला काफी रोई और तीन तलाक वापस लेने को कहा लेकिन नियम ही कुछ ऐसा है कि उसे पुलिस के पास जाना पड़ गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसका कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है और यह स्थिति तब है जब तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने कानून बनाकर रखा है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की वर्ष 2011 में रानी गार्डन, गीता कालोनी निवासी मोहम्मद जाहिद से हुई थी।
सलमा नूर नामक महिला ने बताया कि उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज किया था। इसके अलावा सलमा के भाई ने उसे दहेज में 65 गज का फ्लैट लक्ष्मीनगर में दिया था। लेकिन इसके बावजूद उसका दहेज प्रताड़ना लगातार किया जाता रहा।
आरोप है कि इसके बाद भी जाहिद का परिवार सलमा से दहेज की मांग करता रहा। सलमा ने पति व ससुराल वालों के कहने पर काफी रुपये व सामान लाकर भी दिया। लेकिन इसके बाद डिमांड बढ़ती ही गई।
डिमांड जब ज्यादा बढ़ गई तब सलमा अब दहेज के लिए मना करने लगी थी तो ससुराल वाले उसका फ्लैट बेचने का दबाव बनाने लगे थे। इतना ही नहीं मना करने पर जाहिद सलमा को पीटता था। इसके बाद आरोपी ने सलमा से दूरी भी बनाना शुरू कर दी।
आरोप है कि पड़ोस की एक अन्य महिला से जाहिद ने दोस्ती कर ली। पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा तो आरोपी ने सलमा को तीन तलाक दे दिए। परिवार को खबर देने के बाद सलमा अपने घर आ गई। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी जाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।