आईएसडी नेटवर्क। मुंबई से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार अभिनेता एजाज खान की निशानदेही पर एक अभिनेता के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम के पहुँचने से पहले ही वह अभिनेता भाग निकला। एजेंसी ने इस अभिनेता का नाम मीडिया को नहीं बताया है।
विगत 30 मार्च को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता एजाज खान को मुंबई विमानतल पर गिरफ्तार किया गया था। एजाज खान उस वक्त राजस्थान से लौटा था। आठ घंटे की सघन पूछताछ के बाद एनसीबी ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी थी।
शुक्रवार रात पूछताछ के दौरान एजाज ने एक ऐसे अभिनेता का नाम बताया जो लोखंडवाला क्षेत्र में रहता है। एनसीबी ने आधी रात को ही सक्रिय होते हुए उस अभिनेता के घर पर छापेमारी की लेकिन उस अभिनेता को एजेंसी के आने की खबर अपने सूत्रों से मिल चुकी थी। पता चला है कि इस अभिनेता के साथ उसकी एक विदेशी महिला मित्र भी थी।
वह महिला भी अभिनेता के साथ फरार हो गई है। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने इस अभिनेता के घर से प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद की है। उल्लेखनीय है कि वह अभिनेता एनसीबी की टीम के पहनने से कुछ मिनट पूर्व ही अपने घर से निकल भागा था। कुछ माह पूर्व भारती सिंह और उसके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत को लेकर बड़ा खुलासा किया गया था।
पता चला था कि कॉमेडियन पति-पत्नी की ज़मानत करवाने में एनसीबी के दो अधिकारियों और सरकारी वकील ने मदद की थी। इसके बाद एनसीबी ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर मामले की जाँच शुरु कर दी थी। संभवतः लोखंडवाला में रहने वाले इस अभिनेता को भी एनसीबी के आने की पूर्व सूचना पहले ही मिल चुकी थी।
शुक्रवार रात से एनसीबी की टीम इस टीवी अभिनेता की तलाश कर रही है लेकिन अब तो कोई सफलता नहीं मिल सकी है। अब तक ये भी नहीं पता चल सका है कि केंद्रीय एजेंसी ने इस अभिनेता का नाम मीडिया से क्यों छुपाया हुआ है। जब एजाज खान को गिरफ्तार किया गया था तो एनसीबी ने दावा किया था कि उसका कनेक्शन मुंबई के कुख्यात ड्रग्स सप्लायर शादाब बटाटा से है।
शादाब बटाटा मुख्य रुप से टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एजाज खान शादाब से ड्रग्स लेकर टीवी कलाकारों तक पहुंचाता था। एक तरह से एजाज शादाब के लिए ड्रग पैडलर का कार्य कर रहा था।अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि एनसीबी ने उक्त टीवी अभिनेता का नाम अब तक क्यों छुपा रखा है।