इन दिनों भारत में एक नई परंपरा का उदय हुआ है। ठीक नेताओं की तरह कलाकारों के लिए भी दाग अच्छे होने लगे हैं। ताज़ा-ताज़ा 350 करोड़ की चोरी में फंसी अभिनेत्री तापसी पन्नू को लगता है कि उनकी छवि पर लगे दाग अच्छे हैं। दो दिन तक छापेमारी और कड़ी पूछताछ का सामना करने के बाद तापसी पन्नू ने जो बयान ट्वीटर के माध्यम से दिए हैं, उन्हें देखकर कहना पड़ेगा कि गलती होने पर विनम्रता से क्षमा मांगने की परंपरा बॉलीवुड में लुप्त हो गई है और उसकी जगह बेशर्मी ने ले ली है।
तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप के साथ तीन दिनों तक कड़ी पूछताछ का सामना किया है। सन 2013 के अगस्त माह में यूपीए सरकार के समय अनुराग कश्यप की इसी फैंटम फिल्म्स को लेकर कर चोरी में मामला दर्ज किया गया था। आयकर विभाग जो कह रहा है, उसके लिए उसके पास ठोस आधार है।
उसके आरोप विस्तृत जाँच और प्राप्त प्रमाणों के आधार पर ही लगाए गए हैं। जैसे ही इस प्रकरण को लेकर मीडिया में समाचार आने लगे, तापसी का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर डाले। इन ट्वीट्स में केंद्र सरकार और उसकी एक मंत्री पर कटाक्ष किया गया है। ऐसी बौखलाहट अभिनय के पेशे में बहुत नुकसानदेह हो सकती है।
एक तो पहले ही उनके विज्ञापनों की कमाई पर तलवार लटकी हुई है। बुरी छवि के व्यक्ति को बाज़ार स्वीकार नहीं करता। इसका उदाहरण दीपिका पादुकोण हैं। अब उनके पास एक या दो ब्रांड के ही विज्ञापन बचे हुए हैं। दीपिका ने जेएनयू में जाकर छात्रों के बीच दस मिनट बिताए। ये दस मिनट उनके कॅरियर में बड़ा भारी डेंट मार गए।
निश्चित ही विज्ञापन से चार करोड़ कमाने वाली तापसी परेशान होने वाली हैं क्योकि बहुत जल्द उनसे नामी ब्रांड छीन लिए जाएंगे। उनका बड़बोलापन ये है कि वित्त मंत्री को व्यंगात्मक ट्वीट कर रही हैं। जबकि वित्तमंत्री ने तो उनका नाम तक नहीं लिया था। पांच करोड़ कैश मिलने की रसीद को वे झुठला रही हैं, जबकि उनके घर से रसीद की बरामदगी हुई है।
मद में चूर तापसी को ये भान नहीं है कि अनुराग कश्यप, मधु मेंटना, विक्रमदित्य मोटवाने के साथ उनके माथे पर 350 करोड़ की कलंक रसीद चिपका दी गई है, जो सैकड़ों ट्वीट करने के बाद भी वहां से नहीं हटने वाली है। ये डेंट इतना बड़ा है कि आपके कॅरियर को ध्वस्त कर सकता है।
कहावत है कि जब तूफ़ान आता है तो घास की तरह व्यवहार करना चाहिए। घास विनम्रता से लेट जाती है और बड़े पेड़ उखड़कर गिर जाते हैं। तो तापसी जी अभी आपकी ज़िंदगी में तूफ़ान चल रहा है, घास बन जाइये, पेड़ बनने की कोशिश न कीजिए। अभी तो आपको बहुत से मीडिया ट्रायल का सामना करना होगा।
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू इस बात का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके कि वह 350 करोड़ कहाँ गया। क्या उसमे से कुछ पैसा अनुराग कश्यप की प्रापर्टी खरीदने में खर्च हो गया और कुछ पैसा तापसी के घर के इंटीरियर पर खर्च किया गया। खर्चे तो और भी हैं। उसका जवाब आयकर विभाग ले ही लेगा। ये ट्वीट्स आपकी ढाल नहीं बन सकते तापसी।