अजय चौहान।
प्राचीन समय में काश्यपीय कृष्ण समुद्र यानी आज जिसे हम कैस्पियन समुद्र के नाम से पहचानते हैं उसके समीप स्थित आर्मीनिया नाम के स्थान पर सीरिया तथा असीरिया इत्यादि प्रान्तों में देवताओं और असुरों के बीच हुए बारह घोर संग्रामों में से अधिकतर इसी क्षेत्र में हुए थे जिन्हें पुराणों में हम देवासुर संग्राम कहते हैं।
उन बारह देवासुर संग्रामों के नाम इस प्रकार से हैं— आडीबक, कोलाहल, हालाहल, समुद्रमन्थन, त्रैपुर, मान्धक, तारक, वृत्र से सम्बद्ध युद्ध, ध्वजयुद्ध, बलिबन्ध, हिरण्याक्ष का युद्ध और नृसिंह के साथ हुआ युद्ध। इस प्रकार से ये बारह देवासुर संग्राम थे जो प्राचीन युग में हो चुके हैं। इनके अतिरिक्त भी अनेकों छोटे-छोटे युद्ध हुए जो अनगिनत हैं।