भारतीय लिबरल मीडिया ब्रिगेड को तथ्य की जानकारी तक नहीं होती, वे आसमान में तलवार भांज रहे होते हैं। जिस सोशल मीडिया को मोदी का बंधक बता रहे थे उसी सोशल मीडिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी यानि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने स्वीकार किया है कि वह वाम विचारधारा को बढ़ावा देता है। सीएनएन टीवी पर साक्षात्कार देने के दौरान उसने यह भी स्वीकार किया कि उनके कर्मचारी भी ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म पर वाम झुकाव कंटेंट वाले ट्वीट को ही ज्यादा शेयर करते हैं। इसलिए सावधान हो जाइए लिबरल ब्रिगेड के झांसे में नहीं आइये, सोशल मीडिया की लड़ाई बड़ी होने जा रही है क्योंकि उसके अधिकांश मालिक ही हिंदू और उसकी संस्कृति के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं।
"We do not look at content with regards to political viewpoint or ideology," @Jack told me. But he knows some people do not believe him. "I think we need to constantly show that we are not adding our own bias, which I fully admit is left, is more left-leaning," he says… pic.twitter.com/1i8jJunhfz
— Brian Stelter (@brianstelter) August 18, 2018
सोशल मीडिया का आज सबसे सशक्त माध्यम बन चुका ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी पर तो बहुत दिनों से ही संतुलित कटेंट की उपेक्षा करने का आरोप लग रहा है। लेकिन पिछले शनिवार को उसने खुद भी स्वीकार किया है कि वह वाम विचारधारा को बढ़ावा देता है, क्योंकि वह स्वयं वाम विचारधारा का है। यह खुलासा उन्होंने शनिवार को सीएनएन न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले अपने साक्षात्कार में किया है।
जैक डॉर्सी से जब पूछा गया है कि आपकी सोशल साइट्स ट्विटर पर निष्पक्ष कंटेंट की उपेक्षा और अवहेलना करने तथा वाम विचारधारा वाली सामग्री को ज्यादा तरजीह देने का आरोप क्यों लग रहा है? इसी प्रश्न का जवाब देते हुए डॉर्सी ने यह स्वीकार किया कि यह सच है कि उनकी सोच वाम विचारधारा की है। इसलिए वह वाम विचारधारा वाली सामग्री को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कर्मचारी वाम विचारधारा से जुड़ी सामग्री वाले ट्वीट को भी ज्यादा शेयर करते हैं अपेक्षाकृत अन्य ट्वीट के!
मुख्य बिंदु
* ट्विटर पर वाम विचारधारा से जुड़ी सामग्री ज्यादा शेयर करते हैं ट्वीटर के कर्मचारी
* भार के संदर्भ में विकास से जुड़ी सामग्री की इस सोशल साइट पर की जाती है उपेक्षा
After facebook, twitter admits it is biased!!
Wow, this is -what I call intolerance!
Twitter CEO Jack Dorsey: I 'fully admit' our bias is 'more left-leaning' https://t.co/Oop21rB0Rw
— Malini Awasthi (@maliniawasthi) August 20, 2018
उनके इस खुलासे से यह भी जाहिर हो गया है कि पारंपरिक मीडिया ही नहीं बल्कि आधुनिक कहा जाने वाले सोशल मीडिया के भी अधिकांश कर्ता-धर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सराकर के साथ हिंदू और उसकी संस्कृति के खिलाफ विष वमन करने में जुटे हैं। इसलिए यह लड़ाई बड़ी है जिसे सावधानी से लड़नी होगी।
URL: Twitter CEO Jack Dorsey admits that he gives Left ideology boost
Keywords: Twitter, Jack Dorsey, social media, twitter boost left ideology, pm narendra modi, Left-wing, Exposed Left Librals Gang, ट्विटर, जैक डोरसे, सोशल मीडिया, वामपंथ, पीएम नरेंद्र मोदी