किसी सरकार के इकबाल की बुलंदी इस बात से आंकी जाती है कि उसके शासन में जनता कितनी बेखौफ है और दहशतगर्दों और बदमाशों में कितना खौफ है। इस लिहाज से देखें तो यूपी में योगी सरकार के इकबाल की बुलंदी चरम पर है। यूपी के 51 हिस्ट्रीसीटर अपराधियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपराध की राह छोड़कर ईमानदारी से जीवन यापन करने की कसम खाई है।
हिस्ट्रीसीटर अपराधियों का अचानक हुदय परिवर्तन नहीं हुआ है। दरअसल योगी सरकार की ‘एनकाउंटर नीति’ के कारण उनमें दहशत पैदा हुई है। अपनी जान हर किसी को प्यारी होती है। मुख्यमंत्री बनने के बाद जब से योगी ने यह बयान दिया है कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा, तब से सारे अपराधी भयभीत नजर आने लगे हैं। योगी ने कहा ही नहीं करके दिखाया है। उनकी कथनी और करनी में कितना साम्य है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनके कार्यकाल के 10 महीने के अंदर ही यूपी में पुलिस ने 921 से ज्यादा एनकाउंटर कर दो हजार से भी ज्यादा संगीन अपराध में संलग्न बदमाशों को जेल में ठूंस दिया है। पुलिस इनकाउंटर में अभी तक 31 अपराधियों को मार गिराया गया है। मालूम हो कि इसी इनकाउंटर के भय से 51 अपराधियों ने अपराध की राह छोड़ ईमानदारी से शेष जीवन बिताने की कसम खाई है।
51 History-sheeters wearing skull cap took oath in front of @Uppolice to leave crime & live with honesty in UP due to fear of Encounter. pic.twitter.com/JwQOeKk6Kj
— Prashant P. Umrao (@ippatel) May 15, 2018
मुख्य बिंदु
* यूपी में पुलिस प्रशासन के भय से 51 हिस्ट्रीसीटर ने छोड़ी अपराध की राह
* पुलिस के सामने अपराध का रास्ता छोड़ ईमानदारी से रहने की खाई कसम
जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाली है, तब से लेकर 2017 के दिसंबर तक पुलिस ने 895 इनकाउंटर की थी, जिसमें 26 अपराधी ढेर हुए थे और 196 अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए थे। एक आंकड़े के मुताबिक सिर्फ मेरठ जोन में ही 359 एनकाउंटर हुए थे। 2017 में हुए एनकाउंटर में मारे गए कुल 26 अपराधियों में 16 अपराधी तो सिर्फ मेरठ जोन के थे। मेरठ के बाद यदि सबसे ज्यादा एनकाउंटर कही और हुआ तो वह है आगरा। आगरा जोन में हुए 175 एनकाउंटर हुए के दौरान 469 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ 17 अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और तीन खतरनाक अपराधी मारे गए।
सरकार ने अपराध के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान सिर्फ अपराधियों पर ही शिकंजा नहीं कसा है बल्कि आर्थिक रूप से भी अपराधियों की कमर तोड़ दी है0। सरकार ने अभी तक 123 गैंगस्टरों की करीब 123 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सराकर ने जिन 2186 अपराधियों को जेल पहुंचाया है उनमें से 1,680 पर सरकार ने ही इनाम घोषित कर रखा था। बरेली इलाके के 33 गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त हुई है। यूपी पुलिस ने 110 अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है। यूपी पुलिस ने मेरठ और मुजफ्फरनगर के दो इनामी बदमाश हसीन और शमीम का भी काम तमाम कर दिया। हसीन पर तो 50 हजार का इनाम था जबिक शमीम पर तो एक लाख का इनाम था। 50 हजार यूपी पुलिस ने तो 50 हजार रुपये का इनाम दिल्ली पुलिस ने रखा था।
ये तो रही असंगठित अपराध पर होने वाली कार्रवाई की गाथा। योगी सरकार ने संगठित अपराध पर भी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ही योगी सरकार ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश में यूपीकोका (UPCOCA) कानून अधिनियम पास कराया है। इस कानून के तहत अंडरवर्ल्ड, एक्सटॉर्सन, मकान और जमीन पर कब्जा करने, अपहरण, तस्करी और देहव्यापार जैसे अपराधों को रखा गया है। योगी का एक बयान सभी को याद होगा। मुख्यमंत्री के रूप में योगी ने बदमाशों को सीधे संबोधित करते हुए कहा था कि सुधर जाओ नहीं तो अब पुलिस सुधार देगी। यूपी में बदमाशों के लिए अब एक ही ठौर होगा और वो होगी जेल। उनके बयान का ही असर है कि कुछ को तो यूपी पुलिस ने सुधार दिया है और अब कुछ बदमाश खुद भी सुधरने को राजी हो गए हैं, तभी तो ईमानदारी पूर्वक शेष जीवन बिताने की कसम खा रहे हैं।
URL: U.P. police gun down criminals, 51 histroy sheetar take oath to leave crime
Keywords: uttar pradesh police, U.P. police, UP crime, sitapur district police, laharpur police, 51 histroy sheetar take oth