
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद उपेंद्र राय की ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह के खिलाफ याचिका खारिज!
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व पत्रकार उपेंद्र राय को आज सुप्रीम कोर्ट से जबरदस्त झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह को उनकी जांच से हटाने तथा जांच के लिए अलग टीम गठित करने के ली दी गई याचिका खारिज कर दी है। मालूम हो कि ये यही उपेंद्र राय हैं जो पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के किराये के आदमी बनकर राजेश्वर सिंह के खिलाफ कई केस दायर किया था। उपेंद्र राय पर राजेश्वर सिंह को बदनाम करने का भी आरोप है। उपेंन्द्र राय देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए धोखाधड़ी से देश के हर हवाई अड्डे का वीआईपी पास अख्तियार करने तथा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद है।
मुख्य बिंदु
* उपेंद्र राय ने जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह को अपनी जांच से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी थी याचिका
* उपेंद्र राय ने अपने खिलाफ चर लही जांच के लिए अलग टीम गठित करने की मांग की थी
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने उपेंद्र राय की याचिका खारिज की है वैसे ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमनियन स्वामी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पी चिदंबरम के दलाल द्वारा डॉ. राजेश्वर सिंह के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है, इससे मैं आज खुश हूं। जिस प्रकार एएसडी बनर्जी ने कोर्ट में जोरदार तर्क पेश किया है इससे आज मैं भी नमो सरकार के पक्ष में हूं। हम दोनों की दिशा और तरंगदैर्ध एक जैसी है।
Happy that today SC dismissed the case filed against Dr. Rajeshwar by touts hired by PC. I am also the Namo Govt today were on the same side and wavelength. ASG Banerjee also argued cogently
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 28, 2018
गौरतलब है कि उपेंद्र राय के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी डॉ राजेश्वर सिंह जांच कर रहे हैं। इसी मामले में राय ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर राजेश्वर सिंह को जांच से हटाने तथा अपने खिलाफ एक अलग जांट टीम गठित की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उनकी याचिका खारिज कर दी। मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उपेंद्र राया अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
सीबीआई से जमानत मिलने के बाद ही 8 जून को प्रवर्तन निदेशाल ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दिनों ही ईडी की चार्जशिट पर पटियाला हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। एडिशनल सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा ने सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 20 सितंबर तय कर रखी है। इसी दिन आरोप निर्धारित होने को लेकर बहस होगी। इससे पहले ही सीबीआई ने उपेंद्र राय के ठिकानों पर 2 मई की रात छापेमारी कर 3 मई को गिरफ्तार किया था। उपेंद्र राय तभी से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
उपेन्द्र राय से सम्बंधित खबरों के लिए पढें:
पत्रकार उपेंद्र राय को एयरपोर्ट इंट्री पास देने वाले एयर वन एविएशन के सीएमडी आलोक शर्मा गिरफ्तार!
तिहाड़ जेल से निकलते ही दलाल पत्रकार उपेंद्र राय को ED ने उठाया!
3- उपेन्द्र राय पर CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, एक-एक कर पत्रकारिता का काला चेहरा आ रहा है सामने!
4- उपेंद्र राय के दो राजदार संपादक, जिन पर है सीबीआई व ईडी की नजर!
URL: Upendra Rai’s petition against Rajeshwar Singh rejected by SC
Keywords: upendra rai, ED, money laundering, supreme court, Subramanian Swamy, Paid journalist, उपेंद्र राय, उपेन्द्र राय, प्रवर्तन निदेशालय, उपेन्द्र राय संदिग्ध आर्थिक लेनदेन, मनी लोंड्रिंग, इडी, सीबीआई,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078