अर्चना कुमारी। नरेंद्र मोदी पर बनाए गए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। विवाद की आंच दिल्ली विश्वविद्यालय में पहुंच गई है और वहां पर जमकर हंगामा हुआ। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आबेंडकर यूनिवर्सिटी (कश्मीरी गेट परिसर) में दोपहर एक बजे स्क्रीनिंग रखी। प्रशासन ने कैंपस की बिजली काट दी।
इसके बाद छात्र लैपटॉप और मोबाइल पर विवादित डॉक्यूमेंट्री देखने लगे। बताया जाता है डीयू में भी स्टूडेंट्स के दो संगठनों ने विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान किया है। कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने नॉर्थ कैंपस में शाम चार बजे बुलाया ।
भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने भी नॉर्थ कैंपस में शाम पांच बजे स्क्रीनिंग का ऐलान किया । दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी और इसके बाद जमकर बवाल हुआ और कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है लेकिन बाद में सभी को रिहा कर दिया गया। डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है।
कैंपस में पुलिस तैनात की जा रही है। इस फिल्म को सरकार ने प्रतिबंधित किया है।’ इससे पहले इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया में विवाद हो चुका है और फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू कर दिया गया है ।
पुलिस का कहना है कि शाम करीब 4 बजे करीब 20 लोग प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए आर्ट्स फैकल्टी गेट के बाहर आए। चूंकि इससे क्षेत्र में शांति भंग हो सकती है, इसलिए उन्हें वहां से हटने को कहा गया। जब उन्होंने नहीं किया, तो उन्हें शांतिपूर्वक हिरासत में लिया गया।
कुल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और बाद में सभी को रिहा किया गया। गौरतलब है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम से डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है। इसके दो एपिसोड ऑन-एयर हो चुके हैं।
लेकिन कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ। हैदराबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह ने डॉक्यूमेंट्री दिखाई। जबकि प्रतिद्वंद्वी समूह ने हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग की। लेकिन यहां पर कैम्पस में पूरी तरह शांति बनी हुई है।