अर्चना कुमारी । एक शातिर हथियार सप्लायर को पुलिस क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा । इसका नाम मन्नन उर्फ ममनूद्दीन है और यह आरोपी निवासी भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि इसकी 26 मार्च 2019 को क्राइम ब्रांच द्वारा की गई दो सिंडीकेट के चार हथियार सप्लायरों की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी।
जांच में पता चला है आरोपी मन्नन उसके बेटे और कुछ अन्य को कोर्ट केस में भगौड़ा घोषित भी कर चुकी थी। उस समय गिरफ्तार हुये चारों हथियार सप्लायरों समसुद्दीन उर्फ समसू, इबरान उर्फ काला, सन्नी उर्फ प्रेम और आकाश से 19 पिस्टल और 24 कारतूस बरामद किए गए थे ।
पुलिस के अनुसार एएसआई मुकेश और हेडकांस्टेबल मिंटू को काफी ग्राउंड वर्क के मन्नन और उसके बेटे राहुल के बारे में सूचना मिली थी। इस तरह की सूचना को पुख्ता कर इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 6/7 अप्रैल की रात टीम मेवात भेजी गई। टीम ने भरतपुर, राजस्थान के मूसेपुर गांव में छापा मारा और मन्नन को दबोच लिया।
पुलिस का दावा है कि मन्नन का बेटा और अन्य सहयोगी फरार मिले। पूछताछ में मन्नन ने बताया कि वह महीने में 25 से 30 देशी पिस्टल बनाकर सहयोगी शमसुद्दीन और हनीफ के जरिये दिल्ली एनसीआर में भेजता था। पुलिस का कहना है कि दोनों सहयोगी कोसी, मथुरा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कोसी में भी छापा मारा जहां पता चला कि शमसुद्दीन यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं हनीफ फरार पाया गया। पूछताछ में पता चला कि दीपक जैन और राहुल नामक दो हार्डवेयर व्यापारियों से ये लोग पानी की टैप्स बनाने के लिये रॉ मैटेरियल लेते थे। मन्नन दिल्ली, रेवाडी, और भरतपुर के आठ मामलों में शामिल पाया गया है। पुलिस इस सिंडीकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। जो अब तक फरार हैं