Archana Kumari, Delhi | द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके में वर्दी में मौजूद एक सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडयो ओम विहार के एक दफ्तर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि स्थानीय एक राजनीतिक दल के नेता का भाई जो कि पूर्व बॉडी बिल्डर है और अपने एक अन्य साथी के साथ सिपाही को पीटता और गाली-गलौज करता हुआ दिख रहा है।
वीडियो में एक दूसरा पुलिसकर्मी उसे बचाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन आरोपी उसकी बात नहीं सुन रहे और सिपाही को लगातार पीट रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी वीडियो को लेकर कुछ भी खुलकर कर बोलने को तैयार नहीं हुआ। वायरल हुआ वीडियो 10 से 12 दिन पुराना बताया जा रहा है। जबकि पीटता हुआ सिपाही नशे में धुत बताया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक सिपाही का नाम सुशील है। वह ड्यूटी के दौरान आरोपी के दफ्तर में पहुंचा था। उस समय उसके पास सरकारी पिस्टल भी मौजूद हैं, लेकिन आरोपी उसे बुरी तरह गाली-गलौज करने के साथ मारपीट कर रहा है। पिटाई करने वाला आरोपी ओम विहार इलाके में अपना जिम चलाता है। सुशील उसके नेता भाई का पीएसओ रहा है।
वीडियो में सुशील दूसरे पुलिसकर्मी से कह रहा है कि गुरुजी ठीक नहीं हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के डीसीपी संतोष मीणा भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं होने की वजह से कोई मामला ही दर्ज नहीं हुआ । लेकिन पुलिस सूत्रों का दावा है उत्तम नगर में 1/4/2021 को एक पुलिस व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो आज सामने आया है।
विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया पुलिस व्यक्ति पर हमले का मामला बनता दिख रहा है। हालाँकि दिल्ली पुलिस ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लेती है। घटना की जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव हमेशा बोलते रहते हैं कि पुलिसकर्मी को किसी भी विवादित प्रकरण से दूर रहना चाहिए लेकिन राजधानी की पुलिस अक्सर उगाही और जबरन वसूली में लिप्त रहती है, आशंका है इसी के चलते इस तरह की वारदात हुई