जहाँ पूरे भारत में राष्ट्रवाद को लेकर बहस चल रही है वही एक विद्यालय भारत की भावी पीढ़ियों में भारत के गौरवशाली इतिहास को नाट्य शैली में प्रस्तुत कर आदर्श स्थापित कर रहा है.
जी हाँ बात हो रही है राजस्थान के उदयपुर स्थित विद्याभवन स्कूल की जहाँ विद्यालय के स्थापना दिवस को मनाने की परंपरा वर्षों पुरानी है! हालांकि पहले यह आयोजन बहुत भव्य होता था और मुझे यह कहने में गर्व है कि पांच साल मैं भी इस आयोजन का हिस्सा रहा हूँ! सुविधायें जरूर कम हुई है लेकिन मनाने के जज्बे में आज भी कोई कमी नहीं छात्र उसी गर्मजोशी से आज भी 21 जुलाई का इंतज़ार करते है!
विद्यालय अपने बच्चों में मन में देश के प्रति कैसी छवि तैयार करता है वह अपने इतिहास को किस नजर से देखता है उसके लिए जरूरी है कि इस तरह के प्रयास किये जाए और विद्या भवन यह काम बखूबी कर रहा है! जिसके लिए विद्या भवन के सभी अध्यापकगण बधाई के पात्र है.
देखिये इस वीडियो में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की वीरता की अमर कहानीछात्रों की जुबानी!