देश का 9 हजार करोड़ रुपये लूटने वाला भगोड़ा शराब कारोबारी और किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या की 10 हजार करोड़ की संपत्ति तो जब्त हो ही चुकी है, अब उसका निजी विमान भी आखिरकार हो नीलाम गया है। माल्या नाक रगड़ रहा है कि वह वापस आकर कर्ज चुकाना चाहता है, लेकिन सरकार तो शायद किसी और मूड में है!
देश का 9 हजार करोड़ रुपये लूटने वाला भगोड़ा शराब कारोबारी और किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या का निजी विमान आखिरकार नीलाम गया। हालांकि उसके इस विमान को पलले भी चार बार नीलाम करने की कोशिश की गई लेकिन दाम अधिक होने की वजह से बिक नहीं पाया। चार बार इस विमान की नीलामी विफल हो गई। लेकिन इस बार फ्लोरिडा की एक एक एविएशन मैनेजमेंट कंपनी ने इस विमान को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 34.8 करोड़ रुपये की बोली लगाकर माल्या के निजी लग्जरी विमान खरीद लिया। विगत में जितनी बार इस विमान की नीलामी का प्रयास किया गया सब विफल रहा। कारण यह था कि बोली लगाने वाला बहुत कम बोली लगाता था। जबकि इसकी आरक्षित कीमत बहुत ज्यादा होती थी। मालूम हो कि माल्या जब भी बिजनेस डील के लिए विदेश जाता था तो अपने इसी विमान से जाता था।
मुख्य बिंदु
* फ्लोरिडा की एक एविएशन मैनेजमेंट कंपनी ने इस विमान को खरीदने के लिए लगाई 34.8 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली
* इससे पहले माल्या के इन विमान की चार बार नीलामी करने का प्रयास किया गया था लेकिन सफलता नहीं मिल पाई
साल 2016 के मार्च में पहली बार नीलामी के दौरान सेवा कर प्राधिकरण ने माल्या के जिस निजी विमान की आरक्षित कीमत 152 करोड़ रुपये निर्धारित की थी आज वही विमान महज 35 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। जब इसकी आरक्षित कीमत 152 करोड़ रुपये रखी गई थी तब भी सिर्फ एक बोलीकर्ता सामने आया था और उसने सिर्फ करीब एक करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
गौरतलब है कि सेवा कर वसूलने के लिए सेवा कर प्राधिकरण ने ही माल्या का निजी विमान बेजने का प्रयास कर रहा था। माल्या की किंशफिशर विमान कंपनी 2012 में जब दिवालिया घोषित हुई थी उससे पहले तक उस पर आठ सौ करोड़ रुपये का सेवा कर बकाया था। बकाया चुकता नहीं करने के कारण ही उसके विमान को सेवा कर विभाग के साथ एटैच कर दिया गया था। साल 2016 से इसकी नीलामी को कोशिश की जा रही थी।
URL: vijay mallyas personal plane was auctioned
Keywords: vijay mallya, vijay mallya jet plane, vijay mallya jet plane auctioned, vijay mallya fraud cases, विजय माल्या, विजय माल्या निजी विमान,