अर्चना कुमारी। सतीश कौशिक मौत मामले में उसके दोस्त विकास मालू का डी कंपनी कनेक्शन सामने आया है। इस तरह का आरोप उसकी पूर्व पत्नी सानवी मालू लगाए हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को लेकर विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के साथ ही पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू को लेकर उनकी पूर्व पत्नी ने कहा कि उनके पति ने सतीश कौशिक से बिजनेस के लिए 15 करोड़ रुपये लिए थे और यह पैसा लौटाना ना पड़े, इसलिए उन्होंने साजिश के तहत गलत दवाई दे दी, जिसके चलते सतीश कौशिक की मौत हो गई।
ये भी पढें– पंद्रह करोड़ के लिए सतीश की हत्या की , विकास मालू की पत्नी का आरोप
उसका यह भी कहना था कि उसके पति के दाऊद इब्राहिम से संबंध है और इसकी जांच की जानी चाहिए। शिकायत में दाऊद से विकास मालू के संबंधों पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हर बिंदु की जांच की जा रही है जबकि फिल्म निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।.
बताया कि सतीश कौशिक की मौत को लेकर उनके परिजनों ने भी अब तक कोई संदेह नहीं जताया है। सतीश कौशिक की पत्नी ने 15 करोड़ के लेनदेन के आरोपों से इनकार किया है लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की तह में जाकर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी इसके लिए विकास मालू की पत्नी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
सूत्रों का दावा है कि विकास से भी आने वाले समय में पूछताछ की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर कई सवालों की फेहरिस्त भी तैयार की हुई है और सूत्रों का कहना है कि पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है । इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बीच यह भी चर्चा है कि मामले को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है और इस केस को लेकर आपसी खींचतान भी देखने को मिल रहा है।