कच्चे आम की चटनी एक बहुत ही स्वादिष्ट चटनी है जिसे आप अपने भोजन के साथ परोस सकते हैं। इसमें कच्चे आम की खटास होती है जो इसको और भी स्वादिष्ट बनाता है। कच्चे आम की चटनी को पुदीना तवा पराठा, आलू पराठा या किसी अन्य पराठे के साथ परोसे तो स्वाद और बढ़ जाता है। यह एक लोकप्रिय स्वाद बढ़ाने वाला चटनी है जिसका उपयोग चावल और चपाती के साथ नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने सहित विभिन्न प्रकार के भोजन के लिए आप कर सकते हैं। अभी तो आम का सीजन है तो क्यों ना इसको आप घर में बना कर अपने खाने के स्वाद को दुगुना करें। तो चलिए आज बनाते हैं कच्चे आम की खट्टी व मजेदार चटनी। और आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद