साल 2017 के सितंबर में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में जो हिंसा भड़की थी और जान-माल का नुकसान हुआ था उसका सच अब बाहर आ गया है। इस घटना की जांच के लिए गठित जस्टिस वीके दीक्षित कमेटी की रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा का खुलासा किया है। सही कहा गया है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो सच्चाई की रोशनी उसे चीड़ ही देती है।
मुख्य बिंदु
* जस्टिस वीके दीक्षित की जांच रिपोर्ट में सामने आया सच
* यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने के लिए रची थी साजिश
* बाहरी लोगों ने आकर विश्वविद्यालय मे की थी काफी हिंसा
अपनी जांच रिपोर्ट में जस्टिस केवी दीक्षित ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 22 और 23 दिसंबर को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जो उत्पात मचाया गया और हिंसा हुई वह सब सुनियोजित थी। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों के आंदोलन की आड़ में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने की साजिश रची गई थी। और इस साजिश को अंजाम देने के लिए बाहरी लोगों को शामिल किया गया था।
इस मामले में जी न्यूज की टीम ने जस्टिस वीके दीक्षित की रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद यूनिवर्सिटी परिसर जाकर असली कहानी जानने की कोशिश की तो वहां उसे उन लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा जो लोग नहीं चाहते थे कि इस मामले की असली कहाना बाहर आए। ये वही लोग हैं जो यूनिवर्सिटी को किसी खास मकसद से बदनाम करना चाहते थे। छात्र आंदोलन के नाम पर जब कुछ बाहरी अराजक तत्व इस आंदोलन को हिंसक रूप देने की कोशिश कर रहा था उसी समय साजिश के तहत एक खास वर्ग के बुद्धिजीवी बीएचयू की छवि को धूमिल करने के अपने खास एजेंडे के तहत जुटे थे। और तो और तथाकथित सेक्युलर मीडिया इस आग में घी देने का काम कर रहा था। रिपोर्ट में कुछ मीडिया रिपोर्ट को भी संदेहास्पद बताया गया है।
URL: Violence was organized in BHU, the outsiders resorted violence!
Keywords: BHU violence, BHU violence planted, plot to defame BHU, plot to defame BHU, Banaras Hindu University, outsiders resorted violence, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बीएचयू