चार साल मोदी सरकार के! इन चार सालों में भारत ने अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत की सशक्त दावेदारी से लेकर छोटी छोटी किन्तु जरूरी बातों को धरातल पर उतारा गया और आम व्यक्ति के व्यक्तित्व पर सरकार की भगीदारी दिखी! मोदी सरकार की इन्ही उपलब्धियों पर जानते हैं राजेंद्र वशिष्ठ क्या कहते हैं?
Biggest news of the last week, ignored by all media, main or social is the fact that we had nearly 1.8 crore new businesses registered in year 17-18, a 25% jump over LY
— mukul (@MukulAgarwal66) May 27, 2018
राजेंद्र वशिष्ठ। 4 साल पहले प्रॉपर्टी का रेट हर महीने बढ़ रहा था, आज चार साल से प्रॉपर्टी का रेट 20 से 30 प्रतिशत कम हो गया है।
* चार साल पहले बैंक के होम लोन का रेट 13 प्रतिशत था, आज 8.30 प्रतिशत हो गया है।
* 4 साल पहले स्टेशन पर 1 लीटर ‘पानी’ 20/- से 25/- का मिलता था, आज 5/- रुपये का मिल रहा है
* 4 साल पहले हिन्दू विरोधी नेता कब्रो व मजारो पर जाते थे, आज मोदी जी की वजह से मन्दिरो में जाने लगे है।
* 4 साल पहले नेता लोग इफ्तार पार्टी करते थे, आज नवरात्रि में कन्या पूजन करने लगे है।
* 4 साल पहले बाहर खाना खाने पर 13% से 28% तक टैक्स देना पड़ता था, आज सिर्फ 5% देना पड़ता है
India became 6th largest economy frm 10th in 2014 displacing Russia,France & China
India bcam world's fastest Growing economy tag displacing China
India jumped 30 points in world Bank's ease of business & broke into top 100 for d 1st time
UNDER MODI
INDIA IS BACK IN D BUSINESS
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) May 27, 2018
* 4 साल पहले 2 Lac – 5 Lac की income पर 10% Income Tax देना पड़ता था, आज 2.5 Lac – 5 Lac पर 5% देना पड़ता है
* 4 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है।
* जो ‘दाल’ 4 साल पहले दाल 120 से 140 रूपए मिला करती थी आज वो 60 मंसूर दाल चना का दाल 65 से 70 रूपए मिला करती है
* जो ‘टमाटर’ 4 साल पहले 30 से 40 रुपये किलो मिलता था, आज वो 18 से 30 रुपये किलो मिल रहा है
* 4 साल पहले, लगभग 24000 में अच्छा 3G मोबाइल फोन मिलता था, आज 12000 में अच्छा 4G मोबाइल फोन मिल जाता है
* 4 साल पहले 9 सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं
45+ years in politics
4 times CM
4 years as PM
But not even
a single corruption case on him
And you still wonder
why we support Narendra Modi
— Apoorva (@apoorvachaitany) May 27, 2018
* 4 साल पहले Non सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर ~1000/- से 1200/- का था, आज ~685/- रुपये का है
* 4 साल पहले जो LED बल्ब 400/- का मिलता था, आज वो 60/- का मिल रहा है
* 4 साल पहले 1 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स 160/- से 210/- में मिलता था, आज 12/- प्रति वर्ष में मिलता है
* 4 साल पहले 2 लाख रुपये का इन्शुरन्स 5000/- से 6000/- में मिलता था, आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है
* 4 साल पहले 150 Ah की Tubular Invert-er बैटरी ~18000 में मिलती थी, आज ~12000 /- में मिलती हैं
* 4 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया ~5000/- था, आज 4 साल बाद लगभग 3400 है।
#WATCH Union Minister Arjun Ram Meghwal travelled from Jaipur to Bikaner on a train, took feedback from passengers on four years of Modi government, and spoke to them about the functioning and shortcomings of Railways' #Rajasthan pic.twitter.com/kFCSdV6JNM
— ANI (@ANI) May 27, 2018
* 4 साल पहले पाकिस्तान भारत के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहता था और आज खुद ही भारत भारत की माला जप रहा है।
* 4 साल पहले चीन हर बात में आंखे दिखाता था आज उसको उसकी भाषा मे जबाब दिया जा रहा है।
* 4 साल पहले आतंकी दिल्ली तक आ के हमला करते थे आज हमला छोड़िये उनकी जान के लाले पड़े है।
*4 साल पहले लाल चौक पे भारत माता जी जय बोलना गुनाह था आज उसी लाल चौक पे राम दरबार लगता है।
तो क्या इन सभी कामो के लिए मोदी जी की सरकार को दुबारा नही चुनना चाहिये अबकी बार 2019 फिर से मोदी सरकार।
Believe it or not! This is an Indian highway.
The Holongi-Itanagar Highway is a four-lane highway, work on which has already been completed.@narendramodi #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/dAN6suw9G3
— अंजली ?? ?? (@ak_mishr) May 27, 2018
4 साल पहले कितनों को पता था JNU में भारत को टुकडे करने की और बर्बादी तक जंग लड़ने की बात कही जाती है?
4 साल पहले कितनों को पता था JNU में आतंकियों के मौत पर शर्मिंदगी महसूस की जाती है?
4 साल पहले कितनों को पता था भारत में सेना पर भी प्रश्न उठाने वाले लोग भारी मात्रा में उपलब्ध हैं?
4 साल पहले कितनों को पता था की बॉलीवुड पाकिस्तान परस्तों से भरा पड़ा है!
4 साल पहले कितनों को पता था, बड़े-बड़े महान कलाकार की सोच है कि सेना का जवान मरता है तो हम क्या करें? क्यों जाते हैं मरने?
4 साल पहले कितनों को पता था कि कैसे-कैसे देशद्रोहीे लोगों को और किस की भक्ति करने के लिए भारत के बड़े-बड़े अवार्ड दिए गए थे!
4 साल पहले कितनों को पता था हैदराबाद विश्वविद्यालय में भारत विरोध में क्या खेल खेला जा रहा है!
4 साल पहले कितनों को पता था, FTTI में भारत विरोधी विचारधारा सिखाई जाती हैं!
4 साल पहले कितनों को पता था देश में अस्थिरता और भारत विरोध के लिए NGO गैंग को कहाँ-कहाँ से पैसा आ रहा है?
4 साल पहले कितनों को पता था कि भारत में सेना के प्रति अविश्वास और सेना द्वारा कही गई बातों को गलत बताने वाले बहुतायत में लोग हैं!
4 साल पहले कितनों को पता था की हमारे देश में अफजल, याकूब, बुरहान वानी जैसे आतंकियों के समर्थकों की लिस्ट कितनी लंबी है!
4 साल पहले किसको पता था कि देश मे लाखों फ़र्ज़ी कंपनियां चल रही हैं!
4 साल पहले किसको पता था कि बड़ी बड़ी कंपनियों को लाखों करोड़ का कर्ज़ बिना गारंटी के बाँटा गया है!
4 साल पहले किसको पता था जनता के सामने एक दूसरे से नफ़रत करने वाली पार्टियां आपस में एक ही है!
मोदी सरकार से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए नीचे पढें:
1-मोदी सरकार के चार साल: दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से हर घर रोशन!
2- मोदी सरकार के चार साल: दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से हर घर रोशन!
3- मोदी सरकार के चार साल: सात महीने में 39.36 लाख नई नौकरियां लोगों को मिली!
साभार:
URL: What Modi government achieved since coming to power?
Keywords: four years of modi government, welfare schemes by modi government, sabka saath sabka vikas, prime minister narendra modi, PM Modi, narendra modi, मोदी सरकार, मोदी सरकार के चार साल