आज लोकसभा में भारतमाला परियोजना के संबंध में उत्तर देने के दौरान मोदी सरकार के सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने जमकर तारीफ की। गडकरी जब भारतमाला परियोजना से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे विपक्ष के नेताओं ने भी जमकर प्रशंसा की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मेज थपथपाए बगैर नहीं रह पाए। इस प्रकार आज लोक सभा में नितिन गडकरी के काम का डंका बजा।
अलग-अलग पार्टियों के सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब के दौरान गडकरी ने सबरीमाला परियोजना के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और चारधाम परियोजना से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान सदन के सदस्यों ने सड़क, राजमार्ग और अवसंरचना के क्षेत्र में गडकरी के सराहनीय कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
जल संसाधन और गंगा संरक्षण मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे गडकरी ने उत्तराखंड के चार धामों को जोड़ने वाली परियोजना से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय ही गंगा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयाग में पहली बार गंगा इतनी निर्मल और अविरल है।
गडकरी ने लगे हाथ लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से प्रयाग जाकर गंगा की निर्मलता और अविरलता देखने का आग्रह भी कर दिया। गडकरी के इस आग्रह पर महाजन ने कहा कि सब कहते हैं कि काम हुआ है और हमारा आशीर्वाद आपके साथ है। गडकरी के जवाब खत्म होते भाजपा सांसद गणेश सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष से इतना सराहनीय कार्य करने के लिए गडकरी के प्रति सदन को धन्यवाद प्रस्ताव पारित करना चाहिए। इस बात पर भाजपा के सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर अभिवादन किया। इस पर सोनिया गांधी और खड़गे समेत अन्य विपक्षी सदस्यों ने अपना समर्थन जताया।
URL : when member of opposition force to praise nitin gadakari’s work!
Keyword: nitin gadkari, parliament, speaker, opposition leader