संदीप देव। मास्टरस्ट्रोकवादी एक सवाल बार-बार उछालते हैं कि 2014 के बाद आप बोल पा रहे हैं! यदि 2024 में कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी सत्ता में आ गई तो आप बोल नहीं पाएंगे! इस तरह का झूठ खुलेआम बोल कर लोगों की अवाज बंद करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सवाल उठाने वाले अधिकांश ‘सरकारी हिंदू’ हैं और आश्चर्य ये स्वयं 2014 के बाद ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आए हैं! ऐसे ‘सरकारी हिंदुओं’ को यह फैक्ट आप सब अब देना आरंभ करें:-
१) तब: 2014 से पहले ही 2G, कोलगेट, कॉमनवेल्थ जैसे बड़े घोटाले सरकारी एजेंसी CAG और मीडिया ने मिलकर खोले।
अब: आज कोई सरकारी एजेंसी और मीडिया इलेक्ट्रल बांड और विदेशी फंड को दबाने के लिए 2018 में बनाए कानून जैसे घोटाले को खोलने की हिम्मत रखती है?
२) तब: 2014 से पहले ही निर्भया के लिए और अन्ना के साथ जनता सड़क पर उतरी। अन्ना आंदोलन की सारी बैकिंग संघ ने की थी। क्या आज संघ सड़क पर उतर सकता है?
अब: आज अश्विनी उपाध्याय के नेतृत्व में हो या हिंदुओं के धर्म संसद, हिंदुओं को गिरफ्तार ही किया गया है!
३) तब: 2014 से पहले ही RTI कानून आया, जिसका प्रयोग कर सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को मीडिया ने एक्सपोज किया।
अब: क्या आज नेता जी के क्रिकेटर बेटे और देशी जेम्स बांड के बेटे के बिजनस की सूचना RTI से मिल जाएगी? आज तो PM cares fund फंड की सूचना भी RTI से नहीं दी जा रही है!
४) तब: 2014 से पहले ही मनमोहन सिंह सरकार और आतंकवादी यासिन मलिक के बीच सांठगांठ को मैंने दैनिक जागरण में एक्सपोज किया किया था।
अब: आज भाजपा के अंदर से निकले लश्कर के आतंकवादी तालिब हुसैन पर कितने मीडिया के शो आपने देखे?
५) तब: 2014 से पहले ही तत्कालीन एविएशन मिनिस्टर द्वारा एयर इंडिया को तबाह कर निजी किंगफिशर व जेट एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने जैसे घोटाले का पर्दाफाश मैंने नयी दुनिया अखबार में किया था।
अब: आज एयर इंडिया को मात्र 18 हजार करोड़ में बेच देने के पीछे की कहानी कितनी मीडिया ने खोली है?
६) तब: 2014 से पहले स्टील टायकून लक्ष्मी मित्तल पर दैनिक जागरण में और मुकेश अंबानी के विरुद्ध नयी दुनिया में मैंने खबर लिखी थी? तब मुझे किसी ने नहीं कहा था कि मित्तल और अंबानी पर हमला भारत पर हमला है!
अब: आज अडाणी के विरुद्ध खबर को भारत के विरुद्ध खबर बताया जाता है!
७) तब: 2009 में बिल गेट्स द्वारा आदिवासी महिलाओं पर HPV वायरस की टीका का अवैध तरीके से प्रयोग पर मीडिया ने बवाल मचा दिया था।
आज बिल गेट्स और सरकार की सांठगांठ आप कोवी-शिल्ड टीका, डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर कितनी खबर आपने देखी है? खुद मेरा #ISD YouTube चैनल बिल गेट्स और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बीच सांठगांठ की खबर खोलने के अगले ही दिन 7 दिन के लिए बैन कर दिया गया था।
८) तब: रेलवे व IRCTC के घोटाले की पूरी श्रृंखला मैंने अखबार में की थी, जिसके बाद पूर्व रेल मंत्री लालू यादव का फोन हमारे प्रधान संपादक आलोक मेहता जी के पास आया था सफाई पेश करने के लिए।
अब: आज रेलवे में खाने का स्तर गिरता जा रहा है, इस पर कितनी रिपोर्ट आप सबने मीडिया में देखी है?
अतः मास्टरस्ट्रोकवादी अपना IQ लेबल बढ़ाएं और 2014 के बाद से जो ‘डायपर’ पहन रखा है, उसे उतार कर अपने ‘चाइल्डिस बिहेवियर’ से बाहर निकलें!