अर्चना कुमारी। झारखंड के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी को मार डाला था और इस कथित मौत के बाद पूरे देश में हल्ला मच गया की, मुस्लिम होने के चलते कथित तौर पर तबरेज को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाया गया। लेकिन झारखंड के रांची में एक हिंदू युवक शिवांश को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है ।
बताया जाता है कि रांची के मेन रोड में 24 फरवरी की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के वक्त मृतक कार में सवार था और उसे पीट-पीटकर मारा गया। पुलिस सूत्रों का कहना कि घटना के वक्त रात लगभग एक बजे तेज रफ्तार से चली आ रही एक कार ने स्कूटी पर सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी इनमें स्कूटी तथा कार चालक शामिल है।


कार चालक शिवांश की मौत हो गयी जबकि स्कूटी पर सवार शमशाद की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दोनों बच्चों का इलाज रिम्स में चल रहा है। मृतक शमशाद के भाई के बयान मामला दर्ज किया गया लेकिन बताया जाता है कि वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। क्योंकि आरोपी चालक हिंदू था। मृतक शमशाद के भाई मो.सागीर ने धक्का मारने वाले कार व उसके चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
धारा 279, 337, 338, 304 ए और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है।घटना का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन हादसे में हुई शिवांश की मौत पर अब सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने सवाल खड़ा किया है और पूछा है कि यह मौत महज एक हादसा है या किसी साजिश को छिपाने की कोशिश की जा रही । सूत्रों का दावा है कि इस इलाके में कई बड़ी दुकानें, ज्वेलरी शॉप हैं। ज्यादातर दुकानों ने अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है।
कई कैमरों में यह घटना कैद भी हुई है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसमें दुर्घटना तक का फुटेज है लेकिन उसके बाद क्या हुआ इसका कोई वीडियो नहीं है। आसपास के कई दुकानों मे सीसीटीवी कैमरा होने के बाद भी इस घटना का पूरा फुटेज ना मिलना बड़े सवाल पैदा करता है।
आशंका है कि कार से स्कूटी की टक्कर के बाद कार सवार को कथित तौर पर मॉब लिंचिंग का शिकार करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया।रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने इस हादसे में पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं।
इस दुर्घटना में हुई मौत को लेकर कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अब तक नहीं मिले हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह नेता सीधे झारखंड पुलिस से सवाल कर रहे हैं पूछ रहे हैं रांची पुलिस क्या छिपा रही है । बताया जाता है कि आखिर जब एयर बैग खुल गया तो शिवांश की मौत कैसे हुई? पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। हादसे का वीडियो फुटेज यह बताने के लिए काफी है कि प्रशासन कैसे सच छुपा रहा है!