अर्चना कुमारी । बिहार का जनाधार विहीन नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं लेकिन उनके राज्य के कटिहार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंप कर चाणक्य बनना चाहते हैं लेकिन कटिहार के बरारी के दियारा में 5 लोगों की मौत पर उनकी चुप्पी अब तक कायम है।
इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किसानों व मजदूरों के समर्थन में आवाज उठाने का दंभ भरते हुए कुख्यात अपराधी मोहना ठाकुर को मारने वाले को ₹2 लाख इनाम देने की घोषणा कर बिहार में एक बार फिर जातीय उन्माद फैला दी है।
बिहार में एक समय था जब लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की कार्यकाल के समय जातीय उन्माद चरम पर था और चुन-चुन कर पहले तो यादव बिग्रेड के संरक्षण में वामपंथी और कम्युनिस्टों ने ऊंची जातियों के लोगों को मारा , इसके बाद अगड़ी जातियों ने रणवीर सेना बनाकर दलितों का नरसंहार शुरू कर दिया था।
बताया जाता है कि पिछले दिनों कटिहार में बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के मोहना चांदपुर, डहरा, बकिया रानीचक दियारा में मोहना ठाकुर गुट व सुनील यादव बोस गुट के बीच बीते दिनों गैंगवार हुआ था और इसमें मोहनाडीह, धुरियाही, रानीचक के 5 लोगों की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिए गए थे। मरने वाले अधिकतर यादव जाति के थे ,इसलिए पप्पू यादव को दर्द हुआ है यही दूसरा जाति के लोग मरते तो शायद पप्पू यादव इस तरह उद्वेलित नहीं होता।
गौरतलब है कि जहां यह घटना हुई वहां पर कई जगहों से दियारा लाई जाने वाली भैंस पर कुख्यात मोहना ठाकुर एक हजार रुपए रंगदारी वसूलता है ,रंगदारी नहीं देने पर आरोप है कि उसका गिरोह मारपीट करता रहा है। बिहार में अधिकतर गाय और भैंस यादव जाति के पास है और वह उन को चारा खिलाने के लिए दियारा क्षेत्र में ले जाते हैं क्योंकि उनका यह पुश्तैनी धंधा है। सूत्र बताते हैं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल पर मोहना ठाकुर को संरक्षण देने का आरोप लगाया है जबकि मोहना ठाकुर का कहना है मारे गए सभी लोगों को पूर्व सांसद पप्पू यादव और पागल यादव का संरक्षण मिला हुआ है।
इतना ही नहीं कुख्यात मोहना ठाकुर ने कहा था कि इन सभी को हथियार भी पप्पू यादव के द्वारा ही मुहैया कराए जाते है मोहना ने कहा कि यह अवधेश यादव और पिक्का यादव गैंग की आपसी लड़ाई है, जिसे तूल देकर मेरे नाम से जोड़ दिया गया है। सनद रहे कि 1 दिसंबर को हुई यह घटना को लेकर 27 साल के टिक्का यादव, 23 साल के राहुल यादव, 18 साल के सोनू यादव, 19 साल के गोलू यादव और बगिया किशनपुर गांव के एक युवक की भी गोली लगने से मौत हुई है और बिहार में यादव जाति के तेजस्वी का सरकार है जो लालू यादव के बेटा है और इनके इंसाफ दिलाने को लेकर ट्विटर पर मांग की जा रही है।