श्री शिवे चतुर्वेदी –
माननीय से सविनय निवेदन है कि भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश , थाईलैंड, म्यांमार एवं अन्य देश के महान विद्वान एवं संत इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पधार रहे हैं ।
पूज्य जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज जी के अभियान को साकार करने के लिए, सनातन मान बिंदुओं की रक्षा के लिए व भव्य भारत के निर्माण के लिए एवं विश्व कल्याण की भावना से यह आयोजन मिथिला की पावन भूमि गोई मिश्र लगमा ,थाना – घनश्यामपुर, जिला दरभंगा, बिहार में 12 जुलाई 2024, 4.30 बजे किया जा रहा है।
अतः आपसे आग्रह है की इस कार्यक्रम में आपके प्रतिनिधि कि गरिमामयी उपस्थिति हो तथा विश्व शांति
की भावना से आयोजित हिंदू विश्व सम्मेलन में आपकी उपस्थिति इस कार्यक्रम की भव्यता को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी तथा उपस्थित हिन्दू धर्मावलंबियों में एक नई ऊर्जा का संचार भी करेगी।
निवेदक : रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासी ।