अर्चना कुमारी। पहलवान सुशील कुमार ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक खेलों में कांस्य और 2012 लंदन ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीता था। बुधवार को उसका 38 वां जन्मदिन था और उसकेेेे जन्मदिन की एक दिन पहले चार और आरोपी सागर हत्याकांड को लेकर पकड़े गए।
ओलंपियन सुशील कुमार के करीबी और काला असौदा-नीरज बवानिया गैंग के चार बदमाशों को रोहिणी जिला के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया।इनकी पहचान गांव खेड़ी जसौर, झज्जर, हरियाणा निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी (38), गांव असौदा, झज्जर निवासी मोहित उर्फ भोली (22), गुलाब उर्फ पहलवान (24) और गांव खरावर, रोहतक निवासी मनजीत उर्फ चुन्नीलाल (29) के तौर पर की गई ।
पहलवान सागर की हत्या के बाद से चारों आरोपी फरार थे। रोहिणी अदालत ने इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि है , भूपेंद्र के खिलाफ 9, मोहित के खिलाफ पांच, गुलाब के खिलाफ दो और मनजीत के खिलाफ चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना के बाद से दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपी सुशील कुमार और उसके साथियों की तलाश कर रही थीं।
इसी कड़ी में मौके से पहले प्रिंस और बाद में सुशील और उसका साथी अजय पकड़ा गया था जबकि अब चार कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने खुलासा किया कि चार मई की रात को सुशील कुमार के कहने पर देर रात करीब 12 बजे गाड़ियों में सवार होकर छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे। इसके बाद सागर को मौत के घाट उतारा गया था।
दावा किया गया है कि सुशील के कहने पर उस दिन असौदा गांव से सात लड़के छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे। इनमें इन चारों के अलावा प्रिंस दलाल, बिजेंद्र उर्फ बिंदर और प्रवीन शामिल था और इन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि असौदा गांव के कुख्यात गैंगस्टर काला असौदा उर्फ राजीव उर्फ काला की 2020 में रोहतक कोर्ट में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
काला असौदा जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया का बॉस था। बॉस की मौत के बाद असौदा गैंग के बदमाश नीरज बवानिया के गैंग में शामिल हो गए थे। पकड़ा गया भूपेंद्र उर्फ भूपी, काला असौदा गैंग का खास सदस्य था। वर्ष 2011 में दोहरे हत्याकांड में जेल जाने के बाद वह फरवरी 2021 में जेल से बाहर आया था। मोहित भी काला असौदा गैंग का खास सदस्य था।
मई 2020 में वह जेल से आने के बाद वह भूपेंद्र के साथ गैंग को खड़ा करने का प्रयास कर रहा था। गुलाब पिता की मौत की मौत के बाद असौदा गैंग का सदस्य बन गया। 2020 में विरोध गैंग ने उस पर हमला किया, जिसमें उसका दोस्त रविंद्र उर्फ ढोला मारा गया जबकि गोली लगने से वह जख्मी हो गया था। फिलहाल वह उस हमले का बदला लेने का प्रयास कर रहा था।
मनजीत गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई का काम करता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में पहलवान सुशील कुमार अपने जन्मदिन के मौके पर फूट-फूट कर रो दिया।
सुशील परेशान तथा बेचैन है और उसे घटना को लेकर पछतावा है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है क्योंकि उसके संबंध कई गैंगस्टर से उजागर हो चुके हैं। इसके लिए पुलिस कानूनी सलाह ले रही है ।