आईएसडी नेटवर्क। अभिनेता अमिताभ बच्चन एक गुटखा कंपनी के लिए विज्ञापन करने के बाद आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। इस पर चुप्पी साधने के बजाय उन्होंने ऐसा जवाब दिया है, जो उनके प्रशंसकों को भी अच्छा नहीं लगा है। उन्होंने कहा है कि ये विज्ञापन पैसे के लिए किया गया है। इसके बाद ट्रोलर्स अमिताभ पर और जमकर बरस पड़े हैं और उन पर घोर व्यावसायिक होने का ठप्पा भी लगाया जा रहा है।
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाले का विज्ञापन आने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है। चूँकि बच्चन की छवि एक अभिनेता से इतर सामाजिक अभियानों में सक्रिय रहने वाले व्यक्ति की रही है, इसलिए पान मसाले का विज्ञापन करने पर लोगों ने उनकी आलोचना की है। अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में? यूजर के कमेंट का उत्तर देते हुए बच्चन ने लिखा ‘ ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।
अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे इंडस्ट्री में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं। जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी। मान्यवर टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारी इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है। आदर सहित नमस्कार करता हूं।’ उल्लेखनीय है कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा पान मसाले का विज्ञापन करने की प्रतिस्पर्धा चल पड़ी है। सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान के बाद अब अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह ने गुटखे का विज्ञापन किया है। ये विडंबना ही है कि सीनियर बच्चन के विज्ञापन और उस पर ऐसे जवाब के बाद न फिल्म जगत से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही राजनीतिक गलियारों से कोई गूंज सुनाई दी है।