विपुल रेगे। जैसा कि हम सब जानते थे कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद मीडिया उसके प्रति सहानुभूति पैदा करने के प्रयास करेगा। इस समय शाहरुख़ खान की पीआर एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। शाहरुख़ के घर के सामने उसके कुछ प्रशंसक जुट गए और दिखाने की कोशिश की गई कि पच्चीस-पचास लोगों का समर्थन शाहरुख़ और उनके नशेबाज़ बेटे के लिए पूरी दुनिया का समर्थन है। एक नकली गुबार उठाया जा रहा है ताकि आपकी ऑंखें सच न देख सके।
आज मीडिया आर्यन खान को लेकर क्या स्टैंड अपनाए हुए हैं, ये आपको जानना चाहिए। वे किस तरह से एक आरोपी के लिए सहानुभूति की लहर पैदा करने के प्रयास कर रहे हैं और नंगे हुए जा रहे हैं।
‘आर्यन बच्चा है वो बस गलत समय पर वहां था’, शाहरुख खान के सपोर्ट में खड़ी हुई इंडस्ट्री, जानिए किसने क्या कहा।
‘आर्यन खान के समर्थन में उतरे शाहरुख खान के फैन्स, ‘मन्नत’ के बाहर हुए जमा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ- We Stand With Aryan Khan’।
‘सुजैन खान ने किया शाहरुख के बेटे आर्यन का सपोर्ट, बोलीं- गलत समय में गलत जगह पर था’, ‘हंसल मेहता से लेकर पूजा भट्ट सहित आर्यन खान के सपोर्ट में आईं बॉलीवुड की ये हस्तियां’।
‘शशि थरूर ने इस मामले में शाहरुख को सपोर्ट करते हुए सभी से संवेदनशील बनने की गुजारिश की है’।
‘जब शाहरुख खान को लगा मर जाएंगी गौरी, सुनाई थी बेटे आर्यन खान के जन्म की घटना’।
‘मेरे बेटे को आंख उठाकर भी देखा तो…’द लायन किंग’ का शाहरुख और आर्यन की आवाज वाला वीडियो वायरल’।
मीडिया की इन सुर्ख़ियों से समझ आ रहा है कि आर्यन खान के पक्ष में हवा बनाने के चक्कर में ये कितना गिर चुके हैं। ऐसा ही हम पिछले दिनों कई बार देख चुके हैं। पिछले दिनों एक बात पर बहस छिड़ गई कि गत कुछ वर्षों से अख़बारों, टीवी चैनलों और वेब पोर्टल्स की मनोरंजन की रिपोर्टिंग बंद हो चुकी है। अब तो पीआर एजेंसियां मनोरंजन उद्योग की ख़बरें बना रही हैं।
सुशांत की मृत्यु के बाद रिया का पूरा कैम्पेन एक पीआर एजेंसी ने ही संभाला था। पिछले दिनों जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न मूवी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो उसके साथ शिल्पा की छवि पर बुरा असर पड़ रहा था। आपने ध्यान दिया होगा कि मीडिया ने हर वह खबर लगाई, जिससे शिल्पा की गिरती छवि को मदद मिल सके।
पीआर का प्रभाव फिल्म रिपोर्टिंग पर किस कदर पड़ रहा है, ये आपने ऊपर की हेडलाइंस में देख ही लिया होगा। आर्यन के पक्ष में हवा बनाने में पीआर एजेंसियों की प्रायोजित ख़बरों का बड़ा योगदान दिखाई देता है। ‘जब शाहरुख खान को लगा मर जाएंगी गौरी, सुनाई थी बेटे आर्यन खान के जन्म की घटना’ वाला समाचार इस सिचुएशन में लगाने का अभिप्राय सहज ही समझ में आ जाता है। एनसीबी के पास इस बात के तगड़े प्रमाण हैं कि आर्यन ड्रग्स के लेनदेन में भी लिप्त था।
इसी आधार पर उन्हें आर्यन की लंबी हिरासत मिली। यदि एनसीबी के पास आधार न होता तो क्या न्यायालय रिमांड की अनुमति दे देता। यहाँ सारा खेल छवि का है। शिल्पा शेट्टी की छवि इसलिए चमकाई गई क्योंकि वे एक डांसिंग के रियलिटी शो में जज बनकर जाती हैं और आर्यन की छवि इसलिए चमकाई जा रही है क्योंकि उसके पिता की अगली फिल्म ‘पठान’ पर करोड़ो रुपया लग चुका है और आर्यन के पकड़े जाने की टाइमिंग उनके हिसाब से गलत हो गई है।