अर्चना कुमारी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ शोषण खूब हुआ।लेकिन सरकार आंख बंद कर बैठी है। संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ शोषण की एक से बढ़कर एक घटनाओं का खुलासा हुआ है।
इनमे शाहजहां शेख और उसके गुर्गे शामिल है। बताया जा रहा है कि शाहजहां सीएम ममता बनर्जी का करीबी है। इसलिए पुलिस उसे नही पकड़ रही। इस बीच अब खुलासा हुआ है कि वह अपने क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों के पैसे भी छिन लिया करता था जबकि शाहजहां शेख इतना ही नहीं, टीएमसी के खिलाफ वोट करने पर उन्हें प्रताड़ित भी करता था। उस पर रेप के गंभीर आरोप है।
टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर संदेशखाली की हिंदू महिलाओं ने लगातार यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि पार्टी बैठक के नाम पर शाहजहां और उसके गुर्गे सभी लोगों को बुलाते थे और बाद में मर्दों को घर भेज दिया जाता था।
18-40 साल तक की उम्र की हिंदू महिलाओं को अधिकतर शिकार बनाया जाता था। शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है और ज्ञात हो शाहजहां पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले का भी मास्टरमाइंड है।
इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने उसके घर पर छापेमारी की थी। वहीं, इस दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया गया था। बंगाल के 24 परगना के संदेशखाली में शाहजहां के जुल्मों की शिकार अधिकांश महिलाएं अनुसूचित जनजाति समुदाय की हैं।
इस मामला में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भी घटनास्थल पर गया तब आयोग को पता चला कि शाहजहां और उसके गुर्गे गरीब जनजातीय परिवारों से उनकी मनरेगा मजदूरी जबरन छीन लेते थे। अगर किसी के पास पैसे नहीं बचे होते तो उन्हें उधार लेकर देने के लिए धमकाया जाता था।