अर्चना कुमारी। यह पढ़ा लिखा हरा टिड्डा है लेकिन करता धोखाधड़ी है। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी एटीएम को हैक कर कैश उड़ाने वाले गैंग का प्रमुख सदस्य है लेकिन इसे सेंट्रल जिला पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का दावा है कि आरोपी गांव खसेड़ा, नूंह, मेवात का रहने वाला है और पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है।
छानबीन में पता चला कि यह अपने गैंग के साथ मिलकर एक विशेष तरह की डिवाइस से एटीएम को हैक कर उसमें से रकम निकाल लेते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एटीएम हैक करने वाली डिवाइस, आठ एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, कैश, एक कार व बिना सुरक्षा गार्ड वाले 680 एटीएम की लोकेशन बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि 11 मई को करोल बाग इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम से कुछ लोगों ने कैश उड़ा लिया था। छानबीन के बाद करोल बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। छानबीन के दौरान यह पता चला कि वारदात में मेवाती गैंग के बदमाशों का हाथ है।
इस बीच सूचना मिली कि गैंग के सदस्य पूर्वी दिल्ली में वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। करीब 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। बाकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह एटीएम को हैक करने के बाद उससे कैश निकाल लेते थे। इसके लिए आरोपी अपनी डिवाइस की मदद से एटीएम से कैश निकलने के समय उसकी पॉवर बंद कर देते थे। इसकी वजह से कैश निकल भी जाता था और ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाती थी। बाद में आरोपी बैंक से भी कैश को क्लेम कर दिया करते थे और वहां से भी रकम हासिल कर देते थे।
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों की तलाश करने का प्रयास कर रही है। पता चला है कि देश भर में इस तरह का रैकेट चल रहा है और इस तरह की गोरखधंधे से लाखों रुपए की कमाई की गई है। फिलहाल पुलिस इस बारे में जांच में जुटी हुई है।