अर्चना कुमारी। दिल्ली पुलिस ने मलेच्छ मंडली का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली-एनसीआर से वाहन चोरी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा ले जाने वाले गैंग का खुलासा किया । पुलिस ने इस संबंध में गैंग सरगना लालबाग, रेहटा चौक, हसनपुर, अमरोहा, यूपी निवासी सूफियान (26) को धर दबोचा । आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक व दो स्कूटी बरामद की है।
पता चला कि आरोपी पेशे से मैकेनिक है। लॉकडाउन के बाद आरोपी ने अपना गैंग बनाकर वाहन चोरी करवाना शुरू कर दिया। अपराध शाखा ने सूफियान के दो साथी उवेश और फहीम को 18 अगस्त व वेलकम थाना पुलिस ने फैजू अैर वसीम को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दावा किया जा रहा है कुछ और गैंग में सदस्य हैं जो फरार है और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने सूफियान की गिरफ्तारी से सात केस सुलझाने का दावा किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों हुई उवेश और फहीम की गिरफ्तारी के बाद सूफियान का नाम का खुलासा हुआ था। सूफियान ऑन डिमांड बाइक व स्कूटी चोरी करवाकर उनको अमरोहा के अलावा मुरादाबाद और यूपी के दूसरे शहरों में भेजता था।
बाद में इनके इंजन व चेसिस नंबर बदलकर उनको पुराने वाहनों में बेच दिया जाता था। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने सूफियान की तलाश शुरू की। जांच के बाद खबर मिली कि आरोपी लोहा मार्केट, वेलकम इलाके में आने वाला है।
छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की जो जाफराबाद इलाके से चोरी मिली। बाद में पूछताछ के दौरान बाकी वाहन बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि यह पिछले 11 माह में 150 से अधिक वाहन चोरी कर उनको ठिकाने लगा चुका है। हाल के दिनों में 50 वाहनों को ठिकाने लगाया गया।