अर्चना कुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूट्यूब के जरिए यूट्यूबर्स के सामने आए। उन्होंने यूट्यूबर्स के योगदान पर रोशनी डाली और बताया कि वो खुद एक यूट्यूबर हैं, और 15 साल से यूट्यूब के जरिए देश और दुनिया से जुड़े हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा वह जानते है यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, और इसका इस्तेमाल देश के विकास के लिए किया जा सकता है। उन्होंने यूट्यूबर्स को संदेश दिया कि वो अपने कंटेंट के जरिए भारत की सेवा कर सकते हैं।

यह भी बताया कि मेरा चैनल सब्सक्राइब करें और बेल आइकन जरूर दबाए। दरअसल, पीएम मोदी ने यूट्यूब कई सालों से यूट्यूब पर मौजूद हैं। पीएम मोदी का यूट्यूब पर @NarendraModi नामक चैनल है। इस चैनल पर करीब 18 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उन्होंने YouTube Fanfest India को संबोधित करते हुए कहा यूट्यूब पर अभी 5000 क्रिएटर्स हैं, जो फूड ब्लॉगिंग, गेमिंग, एजुकेशन और टेक्नेलॉजी से जुड़ा कंटेंट शेयर करते हैं। ये कंटेंट क्रिएटर्स अलग-अलग तरीके से देश की आबादी पर असर डालते हैं। उन्होने यूट्यूब क्रिएटर्स को संदेश दिया कि वह अपने कंटेंट के माध्यम से देश की सेवा कर सकते हैं।
पीएम ने इस दौरान क्रिएटर्स से वोकल फोर लोकल, स्वच्छता अभियान और डिजीटल लेन-देन जैसे यूपीआई आदि पर जागरूकता फैलाने की अपील की।उनका कहना था बीते नौ सालों से स्वच्छता मिशन एक बड़ा कैंपेन बना हुआ है और छोटे बच्चों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस मिशन में योगदान दिया ।यूट्यूबर्स भी इस पर फोकस करते हुए सब्सक्राइबर्स को स्वच्छता की अहमियत बता सकते हैं, ताकि हमारा देश साफ और स्वच्छ रहे।डिजिटल लेनदेन पर पीएम ने कहांआज देश में पड़े पैमाने पर डिजिटल लेनदेन होता है, यूट्यूबर्स अपने चैनल के जरिए यू पी आई जैसे शानदार सिस्टम की जानकारी दे सकते हैं। इससे देश में डिजिटल लेनदेन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने वोकल फॉर लोकल को लेके बोला भारत में ऐसे कई प्रोडक्ट बनते हैं, जिनकी विदेशों में खूब डिमांड है। यूट्यूबर्स वोकल फॉर लोकल अभियान को अपनी आवाज देकर भारतीय मैन्युफैक्चरर्स का हौसला बढ़ा सकते हैं ।इससे भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद मिलेगी। मोदी ने यूजर्स से उनके चैनल को भी सब्सक्राइब करने की अपील की। उन्होंने कहा- “मेरा ये चैनल सब्सक्राइब करें और मेरे हर अपडेट्स आपको मिले इसके लिए बेल आइकन को जरूर दबाइएगा”।
सनद रहे यूट्यूब पर पीएम नरेंद्र मोदी के 1.79 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं ।उन्होंने 26 अक्टूबर 2007 को अपना चैनल बनाया था। यहां से आप उनके हर अपेडट, इवेंट्स और प्रोग्राम पर नजर रख सकते हैं. मोदी के यूट्यूब चैनल पर 21 हजार से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं।