अर्चना कुमारी हरियाणा और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन कारवाई में इनलो नेता नफे सिंह हत्याकांड के कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शूटर्स को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को अभी दो अन्य शूटर्स की भी तलाश है। जो फरार बताए जाते है। हत्या की वजह रंजिश वसूली और सुपारी किलिंग हो सकता है लेकिन इसका खुलासा होना बाकी है।
ज्ञात हो हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की गई थी। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को अब गोवा से दबोचा गया है।
वहीं दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।पुलिस का दावा है हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आरोपियों के पुलिस ने फोटो जारी कर उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं बाकी एक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
खुलासा हुआ है एक दिन पहले आरोपियों की कार रेवाड़ी स्थित रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद हुई थी। ऐसे में अब पुलिस की टीमें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई हैं। रविवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
इससे आरोपियों के रूट के बारे में सुराग लगा। बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली व हरियाणा पुलिस जुटी हुई हैं। आरोपी विदेश न भागने पाएं, आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड कार्नर नोटिस दिया गया है। इसके अलावा गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है, जल्द ही अन्य दोनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
उनके परिजनों ने इनेलो नेता की हत्या के आरोपियों की लिस्ट में जगदीश राठी का बेटा गौरव राठी और भाई सतीश राठी का नाम भी शामिल किया गया था। अन्य आरोपियों में बीजेपी नेता नरेंद्र कौशिक और बहादुरगढ़ नगर निगम के चेयरपर्सन सरोज राठी के तीन रिश्तेदारों का नाम भी शामिल है।