अर्चना कुमारी। कर्नाटक की बेलथांगडी धर्मस्थल पुलिस ने कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन वाहनों में मवेशियों के तस्करी किए जाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया । कर्नाटक पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं जो पूछताछ में खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है। इनके कब्जे से तीन वाहनों और आठ मवेशियों को जब्त कर लिया है।
कर्नाटक पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नवूर गांव के मोर्थजे के निवासी प्रमोद सालियान के रूप में की गई है; बेलथांगडी तालुक में ओलागड्डे के पुष्पराज; हसन जिले के कसाबा होबली के अरकलगुड के निवासी चेन्नाकेशव और होलेनरसिपुरा के संदीप हिरेबेलागुली, ये सभी भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। उप-निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में धर्मस्थल पुलिस टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना मिलने पर मामले की जांच की और कन्याडी, धर्मस्थल में राम मंदिर के पास वाहनों का निरीक्षण किया।
कन्याडी में निरीक्षण के दौरान, उन्होंने पाया कि गिरफ्तार किए गए चार भाजपा कार्यकर्ता दो पिकअप वाहनों सहित तीन वाहनों में उजीरे से धर्मस्थल तक अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन कर रहे थे। पुलिस टीम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और वाहनों और वाहनों में ले जाए जा रहे छह गायों और दो नर बछड़ों सहित आठ मवेशियों को भी जब्त कर लिया। मवेशियों की कीमत 65 हजार रुपये आंकी गई है, जबकि वाहन की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है।
इस बारे में धर्मस्थल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। बताया जाता है कि केंद्र में भाजपा के शासन काल रहते हुए गौ तस्करी पर रोक लगने की बजाय लगातार इसमें बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक में तो इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता पशु तस्करी करते हुए पकड़े गए ।
सनद रहे कि पशु को तस्करी कर ले जाने के बाद उनके मांस को बेचा जाता है और गौ मांस तस्करी करने वाले नया पैंतरा चलाते हुए पीछे की लाइन में भैंस का मांस, अंदर पूरा गौमांस, ताकि टेस्टिंग हो तो भैंस का निकले। एक ऐसे ही मामले में गौमांस को पैक कर एक कंटेनर भर कर दिल्ली से वलसाड तक पहुँच गया।
बताया जाता है कि लगभग 50 टन गौ मांस बिहार व गाजियाबाद से 2 कंटेनर भरकर फर्जी कंपनी के नाम पर ट्रांसपोर्ट किया गया लेकिन गौ तस्करी के खिलाफ कार्य करने वाली बहादुर महिला नेहा पटेल उन लोगों को धर दबोचा जो तस्करी में लिप्त थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा बीफ एक्सपोर्टर देश बन गया है, भारत का बीफ कारोबार के द्वारा 94.94 लाख मीट्रिक टन का निर्यात होता है जबकि ब्राजील का बीफ कारोबार है 18.55 लाख मीट्रिक टन…। आस्ट्रेलिया का बीफ निर्यात 1.36 लाख मीट्रिक टन औऱ अमेरिका का 11.2 लाख मीट्रिक टन बताया जाता है।