अर्चना कुमारी। सेलेक्शन होकर देश की 5वी महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनने वाली और दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ललित कुमार की बिटिया कोमल दहिया को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बुलाकर सम्मानित किया। कोमल के पिता ललित अभी एलजी हाउस में पोस्टेड हैं।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने भी कोमल दहिया को डीसीपी ऑफिस में बुलाकर यहां के सभागार में सम्मानित किया कोमल ने बताया कि वह किस तरह पहले ह्यूमेनिटिज की स्टूडेंट थी, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद साइंस की पढ़ाई की शुरुआत की। उनकी मां ने काफी हौसला अफजाई किया। कई बार लगा कि गलत डिसीजन ले लिया है, लेकिन मां लगातार सपोर्ट करती रही।
जिसका परिणाम रहा कि आगे के रिजल्ट में सेकंड पोजीशन लाई। ट्वेल्थ के लास्ट में एनडीए का एग्जाम दिया और फिर कंप्लीट करके फ्लाइंग ऑफिसर बन गई। कोमल ने सब से यही कहा कि बड़ा ड्रीम देखना चाहिए और पेरेंट्स के सपोर्ट से बड़ा ड्रीम पूरा हो जाता है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने सभी को एड्रेस करते हुए कहा की वे अपने बच्चों पर भी ध्यान देते रहें।
उनके मन को अच्छी जगह लगाने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। आप सबको अपने बच्चों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। घर में अच्छा माहौल होगा तो ऑफिस का माहोल भी अच्छा होगा और बच्चे भी आगे बढ़ेंगे। कोमल को डीसीपी ऑफिस में बुलाने और सबसे मिलान का मतलब यही था कि सबको पता चलना चाहिए की गांव की रहने वाली बेटी किस तरह से सफल हो रही है।
इनकी सफलता से दूसरे बच्चे भी मोटिवेट होंगे। कोमल हरियाणा के सोनीपत के एक गांव की रहने वाली है। पांचवी तक की पढ़ाई गांव के एक स्कूल में की। एनडीए में लड़कियों के 3rd बैच लड़कियों में पांचवा रैंक हासिल किया है। लड़की और लड़कों को मिलाकर इसे 34 वां रैंक मिला है। परिवार के लोग और दिल्ली पुलिस परिवार कोमल की सफलता से गौरवान्वित है।