अर्चना कुमारी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फ़िल्म न्याय: द जस्टिस की रिलीज़ पर रोक लगाने से दिल्ली हाइकोर्ट का इनकार।
दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह के पिता की याचिका को खारिज कर दिया।दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि पब्लिसिटी और निजता के अधिकार हेरिटेबल नहीं होते है,अभिनेता की मौत के साथ यह अधिकार खत्म हो गए।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पास गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकार थे और यह तमाम अधिकार सुशांत सिंह की मृत्यु के साथ खत्म हो गया, यह हेरिटेबल नहीं है।
याचिका में कहा था कि फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है।
याचिका में कहा कि फ़िल्म बनाने से पहले इसकी इजाजत नहीं ली गई थी।