अर्चना कुमारी। डायबिटिक सतीश कौशिक बीपी और शुगर की दवाइयां लेते थे , अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की हुई थी नेचुरल डेथ , पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का दावा !
सतीश कौशिक की मौत नेचुरल हुई थी । उनके मौत में अब तक कुछ भी अस्वाभाविक नजर नहीं आई, ऐसा दावा उनके पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने किया है। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पश्चिमी दिल्ली में उनका पोस्टमार्टम हुआ और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर कहते हैं कि सतीश कौशिक डायबिटीज से जूझ रहे थे जबकि मौके पर भी बीपी तथा शुगर की दवाइयां तथा डायजिन सिरप मिला है। उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से ही अभिनेता व निर्देशक की मौत हुई थी और अब तक ऐसा कुछ भी नहीं सामने आया जिसके आधार पर मामला संदेहास्पद लगे ।
इस बीच पुलिस सूत्रों का कहना है कि करोड़ों लोगों के चहेते सतीश कौशिक की दिल्ली के फार्म हाउस में हुई मौत के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस जांच जरूर करा रही है लेकिन दावा किया गया है कि पुलिस को हॉस्पिटल से सतीश कौशिक की डेथ के बाद विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसमें यह पता चल सके कि सतीश कौशिक की मौत की असली वजह क्या थी ?। पुलिस सूत्रों का दावा है कि मीडिया में जानबूझकर इस तरह की खबर को प्रसारित किया गया लेकिन कहा यह भी जाता है कि कापसहेड़ा इलाके में स्थित जिस फार्म हाउस पर होली की पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे।
ये भी पढें–सतीश कौशिक की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई, पुलिस जाँच शुरु
वहां पर भी साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट की क्राइम टीम ने पहुंचकर आखिरकार क्यों जांच की । यह भी पता चला है, की पुलिस उस दिन पार्टी में पहुंचे गेस्ट की लिस्ट बना रही है। जिससे उन गेस्ट से पूछताछ किया जा सके। गौरतलब है कि इसी पार्टी के लिए सतीश कौशिक मुंबई से दिल्ली आए थे और बाद में सांस लेने की तकलीफ होने पर सतीश कौशिक को गुरुग्राम के फोर्टीज हॉस्पिटल में ले जाया गया था। लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल के गेट पर ही दम तोड़ दिया था इस मामले में पुलिस ने एहतियात के तौर पर पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बोर्ड के द्वारा सतीश कौशिक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया था।
जिससे कि बाद में उनकी मौत को लेकर कोई सवाल ना हो। यदि रिपोर्ट में कोई ऐसा लू फॉल्स नजर आए तो उसके आधार पर जांच करके एक्शन भी लिया जा सके। चर्चा भी काफी जोरों पर है कि जिस फार्म हाउस में पार्टी आयोजित की गई थी, वह एक गुटखा कंपनी की है। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का ऑनर रेप के एक मामले में आरोपी है और उनका बेल कैंसिल हो चुका है। लेकिन वह अभी फरार चल रहे हैं। होली की रात पार्टी में वह भी शामिल थे, लेकिन सतीश कौशिक की डेथ के बाद वह गायब हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर बाहर जा चुके हैं।