अर्चना कुमारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ में सोमवार को मिलेंगे। एक आम मुलाकात की तरह उनकी मुलाकात होगी।
सूत्रो ने बताया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में मुलाक़ात के पहले जेल प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। इस बीच आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यु किया। वैसे
तिहाड़ की तरफ से पंजाब सीएम कार्यलय को मुलाकात समय की जानकारी दे दी गयी है कि अगले हफ्ते वो किसी भी वर्किंग डे में मुलाक़ात के लिए आ सकते है। मुलाक़ात में किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगा।
जेल मैन्युअल के आधार पर मुलाक़ात होगी। संभावना है 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
इस बारे में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा मैंने बताया था कि कैसे जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भारत सरकार और प्रधानमंत्री के इशारे पर प्रताड़ना की कार्रवाई हो रही है, उनका मनोबल तोड़ने की कार्रवाई हो रही है और न्यूनतम अधिकार भी छीनने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की अगुवाई में वो हो रहा है जो संभवतः तिहाड़ के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।
अधिकारी तो मोहरा हैं, उनके आका जो आदेश देते हैं, वो करते हैं। जेल का नियम कहता है कि किसी की भी फ़ेस टू फ़ेस मुलाक़ात कराई जा सकती है। अरविंद केजरीवाल के माता पिता बीमार रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी से उनकी मुलाक़ात के लिए कहा जाता है कि खिड़की के पार से मुलाक़ात होगी, बीच में शीशा रहेगा. जबकि सैकड़ों मुलाक़ातें फ़ेस टू फ़ेस होती हैं।
मैं ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि ख़ूंख़ार अपराधियों की मुलाक़ातें भी बैरक में होती हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की उनकी पत्नी से मुलाक़ात खिड़की के पार से कराई जाती है। संजय सिंह ने कहा सीएम केजरीवाल से भगवंत मान की मुलाक़ात को लेकर टोकन नंबर जारी हो गया था, टोकन नंबर था: 4152।
लेकिन उसी दिन शाम में कह दिया गया कि सुरक्षा कारणों से मुलाक़ात नहीं कराई जा सकती है।
जेल मैनुअल के नियम 602, 605 के तहत मुलाक़ात की अनुमति मांगी गई लेकिन इसके बावज़ूद कहा गया कि दिल्ली और पंजाब सीएम की मुलाक़ात फ़ेस टू फ़ेस नहीं कराई जा सकती, यह खिड़की के ज़रिए ही होगी।
आप पार्टी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेल प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि जब से तिहाड़ बना है कितने चुने हुए मुख्यमंत्रियों की मुलाक़ात ऐसे कराई गई है। मुलाक़ात कैंसिल कर दी गई, मैं दिल्ली का सांसद हूं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकता
सुब्रतो सहारा, चंद्रा ब्रदर्स सब की इसी तिहाड़ में बैठकर मीटिंग होती थी.