सुरेश चिपलूनकर। ऐसा कहा जाता है ऐसा माना जाता है और भारत में यह इतिहास रहा है कि जब कोई सरकार जाने वाली होती है तब-तब प्रमुख सरकारी इमारतों में अग्निकांड होते ही हैं
मप्र की राजधानी भोपाल की दो सबसे प्रमुख प्रशासनिक इमारतों में से एक “सतपुड़ा” भवन में कल कथित शार्ट् सर्किट से भीषण आग लग गयी जो पूरे नौ घंटे तक धधकती रही इस आग में कई सरकारी विभागों की महत्त्वपूर्ण फाइल्स जलकर राख हो गईं सैकड़ों कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क भी आग में भस्म हुए
यानी पुराने पाप गायब और अब फिर से नए पाप शुरू ज्ञातव्य है कि अभी कुछ दिनों पहले मप्र सरकार ने बहुमंजिला इमारतों में फायर सिस्टम और लिफ्ट इत्यादि की समीक्षा और आवश्यकता संबंधी ऑडिट कराया था ज़ाहिर है कि इसी बहाने कई अस्पतालों और संस्थानों से लाखों रूपए की वसूली भी की थी लेकिन वो आदेश सरकारी इमारतों के लिए नहीं था ऐसा क्यों??
राजधानी क्षेत्र होने के बावजूद आसपास के पूरे इलाके में एक भी फायर ब्रिगेड ऐसी नहीं थी, जो पचास-साठ फुट ऊंचे पानी फेंक सके?? एयरपोर्ट से बड़ी फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ा?? सेना को भी बुलाना पड़ा सोचिये लगभग बीस वर्ष के शासन में कितनी गंभीरता और कर्तव्यपरायणता हासिल की है भाजपा सरकार ने
खैर अब तो हजारों फाइल्स जल गईं जो मामले दबाने थे वो गायब हो गए जिस आम आदमी को सरकार और प्रशासन के चक्कर काटने हैं, वे तैयार हो जाएं और अब “नई घोड़ी, नया दाम” के तहत नया खेल शुरू जो उखाड़ना हो उखाड़ लो
हालांकि चाटुकार और बंधुआ मजदूर किस्म का झंडू गिरोह इस अग्निकांड के बचाव में आ चुका है और उसका कहना है कि अत्यधिक गर्मी में ऐसा हो जाता है कोई ख़ास बात नहीं है मने जहाँ से पूरे प्रदेश की सरकार चलती है, वहां की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर होती है कि शोर्ट सर्किट हो सकता है कोई ख़ास बात नहीं है अलबत्ता यदि आपने अपनी मल्टी बिल्डिंग में फायर बचाव उपकरण नहीं लगाए हैं तो आपका चालान बनेगा या वसूली की जाएगी
भोपाल के सतपुड़ा भवन की पांच मंजिलों में लगी आग में स्वाहा हुई हजारों फाइल्स में क्या-क्या था इसकी रिपोर्टिंग अखबारों में आने लगी है आप भी गौर करें
- झोरूना के समय मप्र सरकार ने कितना खर्चा किया… कैसे किया?? कहाँ किया?? इसके बारे में फाइल्स में जानकारी थी सब स्वाहा
- सीबीआई ने मप्र के कुख्यात नर्सिंग कॉलेज घोटाले के सम्बन्ध में जो कागजात मंगाए थे वो सब स्वाहा
– ट्रांसफर और पोस्टिंग से सम्बंधित दस्तावेज नर्सिंग स्टाफ का रिकॉर्ड गोपनीय कागजात तथा सर्विस बुक्स सब स्वाहा
बाकी तो आप समझदार हैं