अर्चना कुमारी। सिद्धार्थनगर में चोरी के संदेह में दो लड़कों को कथित तौर पर पेशाब पिलाने और गुप्तांगों में मिर्च डालने के आरोप में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों सप्पू उर्फ उबैदुर रहमान तथा सऊद फैसल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, बाकी छह को पहले गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को हुई इस घटना में आरोपियों ने मुर्गी फार्म से 2,000 रुपये चुराने के संदेह में 15 और 10 वर्ष दो लड़कों के हाथ बांध दिए। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने लड़कों को पेशाब पिलाया, उनके गुप्तांगों में हरी मिर्च डाली और दोनों बच्चों को पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया। मामला तब सामने आया जब घटना का एक वीडियो, जिसे आरोपियों ने रिकॉर्ड किया था,
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लड़कों में से एक के पिता की शिकायत के आधार पर, आठ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिग बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं।
उनके साथ अनैतिक घटना हुई । नाबालिगों से हैवानियत के आरोपियों में चार नाबालिग हैं। जबकि दो आरोपियों शेरअली निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार और उजैर निवासी तेलियानाडीह थाना डुमरियागंज को जेल भेज दिया गया ।