अर्चना कुमारी। दिल्ली के चांदनी चौक में एक निजी फर्म के साथ काम करने वाला एक डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी नकदी के एक बैग लेकर गुरुग्राम जा रहे थे। उन्होंने लाल किले से एक कैब बुक की। जब वे प्रगति मैदान सुरंग में पहुंचे तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उनकी कैब को रोक लिया। उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और उन्हें कार से बाहर आने के लिए कहा। मौके पर मौजुद लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने बंदूक की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
तदनुसार प्राथमिकी संख्या 77/2023, दिनांक 24.6.2023, धारा 392/34 भारतीय दण्ड सहिंता, थाना तिलक मार्ग, दिल्ली दर्ज की गयी । टीम व संचालन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध शाखा, उत्तरी जिला व न्यू दिल्ली जिला की टीमें मामले को सुलझाने के लिए लगातार कार्य कर रही थीं।
आईएससी, अपराध शाखा के प्रधान सिपाही सोनू को प्रगति मैदान टनल की लूट के मामले में शामिल आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उपरोक्त सूचना के आधार पर संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा व उपायुक्त अमित गोयल द्वारा सहायक आयुक्त रमेश लांबा की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व निरीक्षक मनमीत मलिक कर रहे थे | जिसमें उप-निरीक्षक राजेन्द्र, उप-निरीक्षक सुनील, सहायक उप-निरीक्षक राजीव, सहायक उप-निरीक्षक कृष्ण, प्रधान सिपाही बिजेंद्र, प्रधान सिपाही सोनू और सिपाही आशीष शामिल थे | टीम ने दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और उस्मान अली @ कल्लू, अनुज मिश्रा @ सनकी और कुलदीप @ लुंगड को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह पूर्वी रेंज -I अपराध शाखा की एक टीम का गठन उपायुक्त सतीश कुमार व सहायक आयुक्त रोहिताश की देखरेख में किया गया जिसका नेतृत्व निरीक्षक आशीष शर्मा कर रहे थे। जिसमे उप-निरीक्षक प्रकाश, उप-निरीक्षक अबोध, उप-निरीक्षक देवेंद्र मलिक, सहायक उप-निरीक्षक संदीप, सहायक उप-निरीक्षक अशोक, सहायक उप-निरीक्षक धर्मेंद्र, प्रधान सिपाही मनीष, प्रधान सिपाही अमित और सिपाही विकास शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी इरफान पुत्र जाकिर अली, जो घटना के दिन मोटरसाइकिल चला रहा था और सुमित उर्फ आकाश पुत्र श्री बाबू लाल, जिसने आरोपी उस्मान के साथ मिलकर रेकी की साजिश रची थी, को गिरफ्तार कर लिया गया ।
उत्तरी जिले और नई दिल्ली जिले की संयुक्त टीम का नेतृत्व उपायुक्त सागर सिंह कलसी और प्रणव तायल ने किया | उत्तरी जिले की टीम में सहायक आयुक्त धर्मेंद्र कुमार, निरीक्षक रोबिन, उप-निरीक्षक रोहित, सहायक उप-निरीक्षक हरफूल, सहायक उप-निरीक्षक बाल हुसैन, प्रधान सिपाही प्रवीण व नई दिल्ली जिले की टीम में सहायक आयुक्त अतुल, निरीक्षक किशोर, निरीक्षक हरकेश, उप-निरीक्षक अनुराग, उप-निरीक्षक प्रवीण शामिल थे | इस टीम ने प्रदीप उर्फ सोनू और अमित उर्फ बाला को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का प्रोफाइल उस्मान अली उर्फ कल्लू पुत्र मंसूर अली निवासी बी-9, गली नंबर 29, कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली, उम्र 25 वर्ष। वह कई वर्षों से चांदनी चौक इलाके में अमेज़ॅन के साथ एक कूरियर बॉय के रूप में काम कर रहा है और उसे कूचा घासीराम, कूचा महाजनी आदि में नकदी की आवाजाही के बारे में जानकारी थी। उसने कई बैंकों से कर्जा लिया था और आईपीएल सट्टा में पैसा खो दिया था। अपना कर्ज चुकाने के लिए पैसों की तंगी में उसने नकदी ले जाने वाले व्यापारियों को लूटने की साजिश रची। उसने पीड़ितो के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी आरोपियों को प्रदान की थी|
अनुज मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र अमर नाथ मिश्रा निवासी सी-148, गली नंबर 10, राजीव नगर, भलस्वा डेयरी, दिल्ली, उम्र 26 वर्ष। वह डकैती में इस्तेमाल मोटरसाइकिल चला रहा था। वह पहले हथियार/चोरी और डकैती के 5 मामलों में शामिल रहा है। वह दिल्ली जल बोर्ड में अनुबंध पर मैकेनिक के रूप में काम करता है।
कुलदीप उर्फ लुंगड़ पुत्र राम नगीना निवासी सीडी पार्क, 1/1, जहांगीरपुरी दिल्ली उम्र 26 वर्ष। वह सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता है व एक आदतन अपराधी है, जो पहले आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग और डकैती के 16 मामलों में शामिल रहा है और उसने डकैती के लिए पिस्तौल और कारतूस की व्यवस्था की थी।
इरफान पुत्र जाकिर अली, निवासी गली नंबर 29, बी-ब्लॉक, कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली, उम्र-22 वर्ष, ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है उसके परिवार में माता-पिता और एक बड़ी बहन है। वह खुद नाई का काम करता है और अपने चचेरे भाई उस्मान (क्रमांक 1) के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों के संपर्क में आया।
सुमित उर्फ आकाश पुत्र श्री बाबू लाल, निवासी गली नंबर 11, कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली, ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल, मॉडल टाउन, दिल्ली से की है। आरोपी सब्जी बेचने और कभी-कभी पार्टियों/समारोहों में वेटर का काम करता है। वह सन्नी के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों के संपर्क में आया।
प्रदीप उर्फ सोनू पुत्र सुमेर सिंह, ग्राम चंदन हरि, थाना छपरौली, जिला बागपत, यूपी का रहने वाला है | वह पहले भी 37 अपराधिक मामलों में संलिप्त हैं और मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। वह एक खूंखार अपराधी है और फिरौती के एक मामले में 8 साल तक न्यायिक हिरासत में रहा था और 2 साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
अमित उर्फ बाला पुत्र यशपाल, निवासी ग्राम भैठा, हाजीपुर, लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है। वह अनपढ़ है | वह कुछ समय पहले प्रदीप के माध्यम से उस्मान के संपर्क में आया और बुराड़ी स्थित उस्मान के फ्लैट पर जाने लगा। घटना से दो दिन पहले, वह बुराड़ी स्थित उस्मान के फ्लैट पर उस्मान और अन्य सह-आरोपियों से मिला और योजना बनाई।
बरामदगी
वारदात में इस्तेमाल की गई फर्जी नंबर प्लेट वाली दो बाइक (स्प्लेंडर व अपाचे)
लूट के 4.98 लाख रुपये
एक पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस
एनसीआर व उत्तर प्रदेश से सात आरोपी गिरफ्तार
पांच आरोपी अपराध शाखा की दो टीमों द्वारा गिरफ्तार
दो आरोपी उत्तरी जिला व न्यू दिल्ली जिला की सयुंक्त टीमों द्वारा गिरफ्तार
वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल बरामद
उनके कब्जे से 4.98 लाख रुपये की लूट की रकम बरामद
एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद