अर्चना कुमारी। जबलपुर में जिहादी से लव मैरिज करने वाली लड़की अनामिका दुबे @ उजमा फातिमा के घर वालों ने उसका पिंडदान कर दिया। अनोखे अंतिम संस्कार के बाकायदा कार्ड भी छपवाए गए। पिंडदान रविवार (11 जून 2023) को नर्मदा नदी के तट पर किया गया और मृत्यु भोज भी कराया गया । मध्य प्रदेश के जबलपुर में अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बनी युवती का उसके परिवार ने बेटी के धर्म बदलकर निकाह किए जाने से पुलिस में शिकायत भी की थी ।
अनामिका दुबे परिवार के खिलाफ जाकर मोहम्मद अयाज खान से निकाह कर उजमा फातिमा बन गई । उसके माता-पिता ने इसके लिए एक शोकपत्र भी छपवाया, जो खूब वायरल हो रहा । अनामिका का निकाह 7 जून को था। हिंदू धर्म में मौत के बाद पिंडदान और मृत्यु भोज किया जाता है। बेटी के कदम से आहत होकर परिजनों ने शोक संदेश छपवाया और नर्मदा तट पर अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बनी युवती का पिंडदान और मृत्यु भोज का कार्यक्रम पूरा हुआ।
अनामिका का पिंडदान उसके भाई ने किया। शोकपत्र में परिवार ने अनामिका को कुपुत्री बताया । उसमें लिखा है- ‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री चन्द्रिका प्रसाद दुबे की कुपुत्री अनामिका दुबे का स्वर्गवास दिनांक 2 अप्रैल दिन रविवार को हो गया है। जिसकी आत्मा की शांति हेतु मृत्युभोज एवं पिंडदान दिनांक 11 जून दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है। कृपया पधारकर नरकगामी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार ने अयाज खान पर बहला फुसलाकर धर्मांतरण करने का भी आरोप लगाया है।
इसके बाद एसपी कार्यालय पर हंगामा भी किया गया और कार्रवाई की मांग की गई। आरोप है कि इस शादी में रजिस्ट्रार की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।अनामिका दुबे ने चोरी छिपे अयाज खान से कोर्ट मैरिज की थी। अनामिका के माता पिता ने अयाज खान और मैरिज रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया था कि कोर्ट मैरिज के पहले नोटिस नहीं भेजा गया। लड़की के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। परिजनों ने मोहम्मद अयाज खान पर लव जिहाद के भी आरोप लगाए थे।