अर्चना कुमारी दिल्ली पटपड़गंज वार्ड की पूर्व निगम पार्षद संध्या वर्मा के पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। वो प्रोस्टेट बीमारी से परेशान थे।
इनकी शिनाख्त संजय कुमार वर्मा (59) के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया संजय का शव अक्षरधाम फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। उनका सिर और धड़ अलग मिला है।
मंगलवार शाम को संजय परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि संजय अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन का शिकार थे।
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में भी संजय ने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।
संजय कुमार परिवार के साथ पटपड़गंज गांव में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी संध्या वर्मा के अलावा मां अंगूरी देवी, एक बेटा अंकित, उसकी पत्नी व अन्य सदस्य हैं।
संध्या पटपड़गंज वार्ड से भाजपा के टिकट पर निगम पार्षद रही थीं। परिवार का प्रॉपर्टी के किराए के अलावा बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार है।
मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर परिवार ने गली में भंडारा करवाया था। शाम को भंडारा समाप्त करने के बाद संजय अचानक घर से निकल गए। इसके बाद उनसे परिवार का संपर्क नहीं हो सका।
देर शाम को लोगों ने अक्षरधाम मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखकर पुलिस को खबर दी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय अपना ऑपरेशन भी करा चुके थे, लेकिन उनको बीमारी में कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसकी वजह से वह काफी परेशान थे।