अर्चना कुमारी। ब्रह्मण अक्षत शुक्ला उत्तरांचल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। 21 नवंबर को शाम करीब 7 बजे वो फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। लखनऊ के रहने वाले अक्षत के परिजनों का आरोप है कि अक्षत पर धार्मिक टिप्पणी की जाती थी और उन्होंने अक्षत के साथ पढ़ने वाले एक विधायक पुत्र समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
आरोप है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक जिले के विधायक के बेटे व उसके दो साथी अक्षत को लगातार परेशान करते थे जबकि उनका विवाद भी हुआ था, तब इन तीनों ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी। मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण दबाने का प्रयास किया गया। अब इस गरीब परिवार को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी किसकी है।
सनद रहे उत्तरांचल यूनिवर्सिटी (लॉ कॉलेज)में पढ़ने वाले एलएलबी के एक छात्र द्वारा अपने कमरे पर फांसी लगा खुदकुशी किया गया।अक्षत शुक्ला पुत्र कमल कृष्णा शुक्ला निवासी 86/57 छितावापुर खास स्टेशन रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार छात्र ने किस वजह से आत्महत्या की। फिलहाल इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है जबकि मृतक छात्र के परिवारजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रेमनगर को 21 नवंबर 2023 की शाम तकरीबन सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि केहरी गाँव के महिमा एनक्लेव पीजी में रहने वाले एक छात्र ने फाँसी लगा लिया हैं। घटना की सूचना पर थाने से पुलिस टीम मौके पहुँची थी। जहा पर पता चला कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी के छात्र अक्षत शुक्ला अपने रूम पर पंखे से लटक कर फांसी लगाई है।
उसका मकान मालिक दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बनिया वाला गायत्री विहार (थाना प्रेमनगर) और अन्य साथी छात्र अर्णव द्विवेदी, चैतन्य, प्रोफेसर अनिल दिक्षित लॉ कॉलेज की उपस्थिति में शव को पंखे से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा छात्र को मृत घोषित किया गया। पुलिस की प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा फांसी लगाना पाया गया हालांकि मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हैं लेकिन आरोपों के बाद मामले की जांच जारी हैं।