अर्चना कुमारी। देश के राजधानी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यमुनापार के गोकुलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जिनमें 7 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। फायर कंट्रोल रूम को देर रात 1:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई। लगभग 65 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया।
इस आग की घटना में लगभग 60 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। जब आग बुझाने के बाद तलाशी ली गई, तो सात जली हुई डेड बॉडी अंदर से मिली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम जांच कर रही है।सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी झुग्गी आग में मौतो पर दुख जताया।
मनोज तिवारी क्षेत्र के सांसद हैं और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है।
सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है की पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए एवं मृतकों के परिजनों को तुरंत एक 1करोड रुपए की सहायता की घोषणा की जाए घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सभी पीड़ितों के बचाव और राहत कार्यों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।