अर्चना कुमारी। विभिन्न टेलीविजन चैनलों में डिबेट के दौरान एक दाढ़ी वाला नजर आता है और उसका नाम शोएब जमई है। ट्विटर पर उनके वीडियो वायरल हैं। जिसमें वह कहता है कि अखंड भारत में 75 करोड़ मुसलमान होते ,इस देश का प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। उनके आपत्तिजनक बयानों पर लोग भड़के हुए और पुलिस से कार्रवाई की बात कही जा रही है। मूल तौर पर बिहार के रहने वाले शोएब जामिया के प्रोफेसर हैं। वह खुद को मुस्लिम चिंतक बताते हैं। पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते सुने जाते हैं, ‘कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।
यही नहीं, कुछ घंटे पहले एक टीवी स्टूडियो की डिबेट छोड़कर उन्हें बचकर भागना पड़ा। उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट को कुछ ऐसी बात कही, जो उन्हें नागवार लगी। इस पर उन्होंने शोएब जमई को दौड़ा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी शेयर हो रहा है।वीडियो क्लिप में वह आगे कहते सुने जाते हैं, ‘2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है।’
Wow Just Wow Today, Sister Subuhi Khan Thrashed Shoaib Jamai In LIVE Debate Show. 🤣🔥 #ArrestShoaibJamai pic.twitter.com/ALiSw8M0Os
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 9, 2023
जमई के वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस डिबेट से लिया गया है लेकिन यह साफ है कि वह बागेश्वर बाबा पर हमलावर थे। बाबा लगातार हिंदू राष्ट्र की बात करते रहते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। कई लोगों ने यूपी और दिल्ली पुलिस से शिकायत भी कर दी है। उन पर हिंदुओं और मुसलमानों में नफरत फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली। ट्विटर पर कई वीडियो ऐसे भी मिल जाएंगे जिसमें शोएब अपशब्द भी कहते सुने जाते हैं। बताया जाता है कि#ShoaibJamai सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। टीवी डिबेट में जब यह वीडियो दिखाकर डॉ. शोएब मलिक से पूछा गया तो उन्होंने पूरी बात बताई।
उन्होंने कहा, ‘स्थानीय पत्रकार ने मुझसे पूछा कि बागेश्वर बाबा अखंड भारत बनाना चाहते हैं, आरएसएस अखंड भारत के पक्ष में है तो क्या आप इसका समर्थन करते हैं? मैंने कहा हां, और अगर ऐसा होता है तो क्या होगा। ऐसा तो है नहीं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान तुरंत धर्म परिवर्तन कर लेंगे। वे रहेंगे तो मुसलमान।’ अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ही यह शख्स टीवी चैनलों पर इस्लाम की वकालत करता रहा है और शोएब जमई ने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा है कि वह इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने अपना परिचय शाहीन बाग मूवमेंट के कन्वीनर के तौर पर भी बताया है जो एनआरसी के विरोध में किया गया था। वह मीडिया पैनलिस्ट हैं।
कल एक टेलीविजन शो की रिकॉर्डिंग के दौरान बेहद अफसोस जनक घटना घटी जिसका विवरण हम पेश कर रहे हैं।
हमारी सह पैनलिस्ट सुबुही खान जी जब एक आने वाली फिल्म "72 हूर" पर चर्चा के दौरान इस्लाम में जन्नत और जहन्नम की आस्था को झूठा और काल्पनिक कहा तो हमने अपना विरोध जताया कि अगर आप इस्लामी…
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 9, 2023
वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी खुद को बताते हैं। उनके वीडियो पर जब विवाद बढ़ने लगा तो डॉ. शोएब जमई ने लंबा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘जब हमने RSS द्वारा प्रस्तावित अखंड भारत की बात की। एक HYPOTHETICAL SITUATION समझाया कि ऐसी स्थिति में क्या-क्या मुमकिन हो सकता है। जनसंख्या का अनुपात बड़ेगा। Demography चेंज होगी तो जवाब में … कहा गया कि सब का धर्म परिवर्तन करवा दिया जाएगा। कोई क्यों करेगा धर्म परिवर्तन।
जब हमने RSS द्वारा प्रस्तावित अखंड भारत की बात की तो एक HYPOTHETICAL SITUATION समझाया के ऐसी स्थिति में क्या क्या मुमकिन हो सकता है। जनसंख्या का अनुपात बड़ेगा। Demography चेंज होगी। तो जवाब में RW ने कहा की सब का धर्म परिवर्तन करवा दिया जाएगा। कोई क्यों करेगा धर्म परिवर्तन। क्या…
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 9, 2023
महोदय,
एक वायरल विडियो के माध्यम से मुझ पर ये इलजाम लग रहा है कि मैंने "#अखंड भारत" 🇮🇳की बात करके देश विरोधी बात की जबकि यह #तथ्यात्मक रूप से बिल्कुल गलत है। और गलत संदर्भ में वायरल किया गया। जब एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल ने मुझसे पूछा कि #बाबा बागेश्वर के अखंड भारत बनाने के बारे… https://t.co/MkgvPtclYt
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 8, 2023
Clarification:-
मैं सभी देशवासियों से साफ कर देना चाहता हूं। कि हमने अखंड भारत के विषय में महज एक पहलू रखा था जो आज की वास्तविकता पर आधारित है। कोई हेट स्पीच या किसी भी धर्म आस्था या देश की अखंडता को चोट पहुंचाना हमारा मकसद नहीं। मैंने महज लोगों की आंखें खोलने के लिए एक बात कही…
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 9, 2023

मैं RSS और बाबा बागेश्वर के "अखंड भारत" की विचार का समर्थन करता हूं।🙏 💐🇮🇳उसके बाद क्या मुमकिन हो सकता है, ये भी जरा सोचिए।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के लगभग 50 करोड़ आबादी अखंड भारत का हिस्सा होगी और इस तरीके से अखंड भारत में देश के मुसलमानों की आबादी मिलाकर लगभग 75 करोड़… https://t.co/51LLFuqEmV
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 8, 2023
Mr @ashokepandit and @vivekagnihotri do you remember those day's। When both of you were penniless and struggling to get a descent movie। Sometimes we sat together for debates।
फिर आप दोनो ने मिलके प्लान बनाया के इस्लाम धर्म का तड़का लगाकर विवाद खड़ा करने वाली फिल्म लिखो और चंदा… pic.twitter.com/swPI8TGiLF
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 8, 2023
अजमेर दरगाह कमिटी के सदर सैय्यद गुलाम किब्रिया , और जनरल सेक्रेटरी सरवर चिसती साहब सहित खुद्दाम कमिटी से मशविरा करने के बाद हम ये आधिकारिक घोषना करते हैं कि फिल्म "#अजमेर_92 " शहर में घटित एक आपराधिक घटना जिसमें (भरोसा कलर लैब) के #महेश लुडानी और डॉक्टर #जयपाल की प्रमुख भूमिका… pic.twitter.com/e5SBs9mISL
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 7, 2023
मैंने कहा था ना कि अब सिर्फ #फ्रंट फुट पर राजनीति होगी। कोई "बैलेंस वाद" नहीं। तुम "धर्म परिवर्तन" को घर वापसी कहोगे तो हम तुम्हें "#मनु" और #आदम समझा देगें। अब घर वापसी तुम करो।तुम "हलाला" की बात करो तो हम सारी दुनिया को "#नियोग" के छुपे राज बता देंगे। तुम "72 हूर" चलाओगे तो हम… pic.twitter.com/C31HylSis7
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 7, 2023
#टीपू_सुल्तान शहीद जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेंगे। जिस वीर सपूत की तस्वीर संविधान के मूल प्रति में लगी हो है, कौन माई का लाल है जो उनकी कुर्बानियों को नकार सकता है.. इतनी हैसियत किसकी है कि टीपू सुल्तान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे जैसे जांबाज और शेर दिल हिंदुस्तानी🇮🇳 का मुकाबला कर… pic.twitter.com/SogAIOXslA
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 5, 2023
जिनको खुद अपनी धर्म का ज्ञान ना हो, वो हमसे क्या बहस करेगें। This is what the original scripture said। अब मान लो की स्वर्ग में #अप्सरा होती है। मगर तुम्हें नहीं मिलेगी। सिर्फ नेक लोगों को 🙂 हमारा मकसद किसी धर्म पर टिपण्णी करना नहीं है बल्की संवाद से ये बताना कि सनातन संस्कृति… https://t.co/8RWcQ1UoZc pic.twitter.com/iKQPZviWgL
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 6, 2023
Literary proof of existence of Apsara From Rigveda and विष्णु पुराण। pic.twitter.com/SNiKZcNZNV
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 5, 2023
Literary proof of existence of Apsara From puranas and Rigveda। pic.twitter.com/aEpYwJTx0v
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) June 5, 2023
हिंदुओं के प्रति आपकी घृणा बार-बार प्रकट होती रहती है। यदि हिंदू को आप मित्र मानते तो कभी ऐसी बात नहीं करते, जिससे हिंदुओं को ठेंस पहुंचती हो। हिंदुओं को आपने अभी दोस्त नहीं, एक काफिर समझ कर ही हमेशा वर्ताव किया है।
हां, आपके दूसरी बात से सहमत हूं कि हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश… https://t.co/PIOU2DVsmy
— संदीप देव #SandeepDeo (@sdeo76) June 10, 2023
क्या डरा कर सकते हो या जबरन? फिर हमने जब समझाया कि मुमकिन है कि कोई मुस्लिम भी प्रधानमंत्री बन सकता है तो हंगामा मच गया। इनका एजेंडा इन्हीं पे भारी पड़ने लगा। बस देने लगेंगे गाली और धमकियां। Check mate… अरे, इसीलिए कहता हूं कि ख्याली पुलाव मत बनाओ, कब तक भ्रम में रहोगे। सच्चाई ये है कि ऐसा होना निकट भविष्य में मुमकिन नहीं इसलिए जिस देश में हम रहते हैं उसी को खूबसूरत बनाओ…। बहरहाल जमई मामले को लेकर चर्चा गर्म है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है, हालांकि गिरफ्तारी होगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।