अर्चना कुमारी । वह भाजपा का कथित नेता रहा है और रसूखदार भी लेकिन एक सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने के वक्त मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद उसका सोशल मीडिया पर बैंड क्या बजा, सरकार से लेकर पुलिस तक उसके पीछे पड़ गई। जो कल तक सत्ताधारी दल का नेता बता कर पुलिस के साए में घूमता था वह अब पुलिस की गिरफ्त से होते हुए जेल पहुंच गया है।
नोएडा पुलिस सूत्रों का कहना है कि गाली बाज कथित नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया और यदि वह पकड़ा नहीं जाता तो उसका भी हाल विकास दुबे जैसा हो सकता था । गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ हुई गाली गलौज पर खेद प्रकट करते हुए पुलिस से कहा है कि उससे भूल हो गई और उसका अब वह पछतावा कर रहा है।
इस बीच नोएडा पुलिस का दावा है कि जिस कार से सफर करते हुए श्रीकांत त्यागी को पकड़ा गया उस पर विधायक का स्टीकर लगा था ,जो भाजपा से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य के खाते से जारी किया गया था। आरोपी के कब्जे से पांच लग्जरी कारें भी जप्त की गई है और उसके साथ मौजूद और सहयोगी कुछ लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है।
नोएडा पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है । पूछताछ के दौरान पता किया जा रहा है कि फरारी के दौरान श्रीकांत त्यागी कहां और किस रिश्तेदार के यहां टिका हुआ था और आगे उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल श्रीकांत त्यागी भाजपा किसान मोर्चा से कथित तौर पर जुड़ा हुआ है और उसके कई नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं ।
श्रीकांत त्यागी का फोटो जेपी नड्डा से लेकर केशव प्रसाद मौर्या के साथ वायरल हुआ था हालांकि विवाद बढ़ता देख भाजपा ने उसे अपना नेता मानने से इनकार कर दिया । पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और उसके साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप है। इसका वीडियो भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।
बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह अपनी पत्नी और वकीलों से संपर्क में था। विवादित प्रवृत्ति का श्रीकांत त्यागी के खिलाफ उसकी पत्नी भी कुछ माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराई थी क्योंकि उस समय वह किसी और औरत के साथ लखनऊ के एक फ्लैट में पकड़ा गया था। नोएडा पुलिस का कहना है कि इस बीच उसके सोसाइटी में अवैध अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है ।
दरअसल सोमवार को श्रीकांत त्यागी के ओमेक्स सोसाइटी में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया, इसके लिए सुबह से ही नोएडा अथॉरिटी के छह बुलडोजरों को लगाया गया था। विवाद का मूल वजह यही है कि श्रीकांत त्यागी के इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से शिकायत की जा रही थी लेकिन रसूखदार होने के चलते उस पर कार्यवाही नहीं हो पा रही थी।
इससे पहले नोएडा के सेक्टर 93 बी ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर शुक्रवार को जमकर उसका एक महिला से विवाद हुआ था, जिसमें खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी ने महिला से बदसलूकी और गाली गलौज की थी। इसी पूरी घटना का सोसायटी के रहने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद गाली वाज नेता को पकड़ कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया