अर्चना कुमारी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने पूरे सिडनी में छापेमारी करं हिंसक चरमपंथी विचारधारा को मानने के आरोप में सात किशोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 15 से 17 वर्ष की उम्र के ये सात लोग उस नेटवर्क का हिस्सा थे, जिसमें 15 अप्रैल को सिडनी के एक चर्च में बिशप को चाकू मारकर हमला करने का आरोपी 16 वर्षीय एक लड़का भी शामिल था।
संयुक्त आतंकवाद-रोधी टीम ने बुधवार देर रात तक पांच अन्य किशोरों से पूछताछ की थी। न्यू साउथ वेल्स पुलिस उपायुक्त डेविड हडसन ने कहा कि 400 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिम सिडनी में 13 तलाशी वारंट पर कार्रवाई की क्योंकि संदिग्धों को एक बड़ा खतरा माना गया था।
हडसन ने कहा, ‘‘हम गिरफ्तार लोगों पर यह आरोप लगाएंगे कि यें हिंसक चरमपंथी विचारधारा को मानते थे।’
सिडनी स्थित एक चर्च में उपस्थित तीन श्रद्धालुओं और बिशप को चाकू मारकर घायल करने की घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।