अर्चना कुमारी। मुंडका के बाद मुस्तफाबाद की एक फैक्टरी में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत छह अन्य झुलस गए। मृतक की शिनाख्त इंद्रजीत पांडे के तौर पर की गई जबकि धमाका इतना जबरदस्त था कि पहली मंजिल लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मोहम्मद अंसार नामक व्यक्ति के फैक्ट्री में बाहर लगा लोहे का भारी-भरकम जाल उखड़कर सड़क पर आ गिरा।
पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद पड़ोसी और राहगीर मदद को भागे। राहत और बचाव दल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने हताहतों को इमारत से बाहर निकाल लिया। उसके बाद में उनको पीसीआर, एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि फैक्टरी में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स सामान की बॉडी पर भट्टी का पाउडर पेंट और पैकिंग का काम किया जाता था।
आशंका है कि एलपीजी रिसाव से धमाका हुआ और हादसा हो गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि फैक्टरी मालिक के पास न तो नगर निगम का कोई लाइसेंस था और न ही दमकल विभाग की कोई एनओसी थी। गौरतलब है कि मुंडका में 27 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस तरह के कई और दिल्ली में फैक्ट्री अवैध तौर पर संचालित हो रहे हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली का वह दंगा वाला क्षेत्र मुस्तफाबाद जहां पर हरे टिड्डे की अच्छी खासी आबादी है, वहां पर कोई नियम कानून नहीं चलता जबकि यह हादसा गली नंबर-23, 33-फुटा रोड, न्यू मुस्तफाबाद में 12.15 हुआ। करीब 200 गज की जर्जर बिल्डिंग में मोहम्मद अंसार सैफी नामक शख्स पहली मंजिल पर पाउडर कोटिंग-पेंट काम करता है।
यहां फैक्टरी में 12-13 लोग काम करते हैं। ईद के बाद से कुछ कर्मचारी लगातार छुट्टी चल रहे थे। जांच में पाया गया है कि बृहस्पतिवार को एक महिला समेत सात ही कर्मचारी वहां मौजूद थे। दोपहर करीब 12 अचानक काम के दौरान पहली मंजिल पर ब्लास्ट हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत साल लोगों को मलबे से निकालकर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में सोनिया विहार निवासी इंद्रजीत पांडेय (42) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि झुलसे हुए आमिर (26), गुलफाम (19), शमीम (26), बिलाल (18), पप्पन (28) और हुस्नआरा (45) का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। हताहतों में हुस्नाआरा समेत चार की हालत नाजुक बनी हुई है। दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। दोपहर करीब 1.00 बजे आग पर काबू पा लिया गया।