अर्चना कुमारी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को आतंकी होने के संदेह में गिरफ्तार किया है। सूत्रों का दावा है कि आरोपी छात्र आईएसआईएस से जुड़ा हुआ था और उसकी पहचान फैजान अंसारी उर्फ फैज के तौर पर की गई है। झारखंड और उत्तर प्रदेश में फैजान अंसारी के घर और किराए के आवास पर तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया ।
मूल तौर पर झारखंड के शहर लोहरदगा का रहने वाला फैजान को एनआईए द्वारा 19 जुलाई को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है । अब एजेंसी अंतरराष्ट्रीय साजिश के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
जांच करवाइ के दौरान आरोपी के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए हैं राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि फैजान ने भारत में आईएसआईएस गतिविधियों का समर्थन करने और संगठन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर अपने सहयोगियों और अज्ञात व्यक्तियों के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी।जांच से पता चला है कि फैजान और उसके सहयोगियों ने इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी।
भारत में आईएसआईएस के कैडर बेस को मजबूत करने के लिए नए युवकों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी समूह के तरफ आकर्षित करने में भी सक्रिय था। जांच एजेंसियों का दावा है कि फैजान आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था जो उसे प्रतिबंधित संगठन में भर्ती के लिए मार्गदर्शन कर रहे थे।आरोपी छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र है और इस मामले के जनता को लेकर एनआईए मामले में आगे की जांच कर रही है। एनआईए ने कहा कि इस साजिश का मकसद आईएसआईएस की ओर से भारत में हिंसक आतंकी हमले करना था।